नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर सुर्खियों में हैं. तापसी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारों में शुमार हैं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर यह साफ हो गया है कि तापसी एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ एक जिम्मेदार बड़ी बहन भी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तापसी ने अपनी बहन शगुन पन्नू के लिए जन्मदिन के मौके पर एक ऐसा ही तौहफा दिया है जिसके देखकर सभी की आंखें फटी रह गईं. तापसी ने अपनी बहन के जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देते हुए जीप का स्पेशल मॉडल गिफ्ट किया है. देखिए यह वीडियो...



इस वीडियो में तापसी ने बताया कि बचपन से उनकी बहन को अक्सर उनकी इस्तेमाल की हुई चीजें ही मिलती थीं. इसलिए उन्होंने इस बार बहन के लिए यह गिफ्ट लिया है. वीडियो में तापसी बहन की आंखों पर हाथ रखकर कार तक लाती हैं, कार देखते ही तापसी की बहन खुशी के मारे उछल पड़ती हैं. यह पल देखकर तापसी के फैंस भी काफी भावुक हो गए. 



अनुराग कश्यप ने भी किया कमेंट 
इस वीडियो पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का भी कमेंट नजर आ रहा है. वीडियो में कीमती गिफ्ट देखकर अनुराग ने लिखा है, 'काश मैं तुम्हारी बहन होता'. 


वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो तापसी की आगामी फिल्म 'सांड की आंख' और 'मिशन मंगल' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं.



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें