नई दिल्ली: तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी से घरों में रहने, सार्वजनिक जगहों पर न जाने और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, सार्वजनिक जगहों से दूरी इस वक्त समय की मांग है. यह एक कठिन घड़ी है और हमें ऐसा करने की जरूरत है. यह अपनी सार्वजनिक जिंदगी का बलिदान देने और बाकियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का समय है, जितना संभव हो सके घर में रहें और अपने प्रियजनों व परिवार के साथ वक्त बिताएं. इससे वायरस फैल नहीं पाएगा और कई जिंदगी बच जाएगी. इसके साथ ही महेश बाबू ने लोगों से बार-बार हाथ धोने की भी अपील की है.



उन्होंने आगे कहा, अपने हाथों को बार-बार धोने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की बात को सुनिश्चित करें. हैंड सेनिटाइजर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें, अगर आपको लगता है कि आप बीमार हैं, तब मास्क का उपयोग करें, जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो जाता, तब तक सभी जरूरी बातों को मानें. हम सभी एकजुट हैं और मिलकर इसका सामना करेंगे, चलिए साथ में मिलकर COVID-19 को हराते हैं, सुरक्षित रहें.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें