Release Alert: 30 मार्च को रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की `बागी 2`
खबरों की मानें तो `बागी 2` में अपने लुक के लिए टाइगर श्रॉफ ने अपना वजन 5 किलो तक बढ़ाया है. इस फिल्म में उनके साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी लीड रोल निभा रही हैं.
नई दिल्ली: अगर आप टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के फैन हैं और इस जोड़ी को किसी फिल्म में साथ देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक गुड न्यूज लाए हैं. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की आने वाली फिल्म 'बागी 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है. यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को निर्देशक अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा और टाइगर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी.
खबरें हैं कि पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म के दोनों सितारे यानी दिशा और टाइगर अपनी वेकेशन पिक्स को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. खबरें हैं कि यह दोनों साथ में श्रीलंका में अपना वेकेशन मना रहे हैं. हालांकि इन दोनों ने अपने वेकेशन फोटो सोशल मीडिया पर शेयर को किए हैं, लेकिन साथ-साथ नहीं बल्कि अकेले-अकेले.
खबरों की मानें तो 'बागी 2' में अपने लुक के लिए टाइगर श्रॉफ ने अपना वजन 5 किलो तक बढ़ाया है. इस फिल्म में उनके साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी लीड रोल निभा रही हैं. बता दें, 'बागी' 2016 में रिलीज हुई थी और उस फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखाई दीं थी. दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म उस वक्त हिट रही थी. हालांकि, अब फिल्म के सीक्वल में लीड रोल दिशा निभा रही हैं और इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला के बैनर तले किया जा रहा है.