Tiger Shroff On His Flop Movies: टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अगली एक्शन थ्रिलर 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें वो पहली बार अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आने वाले हैं. वहीं, दोनों स्टार्स के फैंस उनकी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मेकर्स पहले ही दो गाने रिलीज कर चुके हैं, जिन्होंने फैंस के बीच खूब धमाल मचाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में नेहा धूपिया के साथ बातचीत के दौरान अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की और बताया कि वे अपनी फिल्मों की विफलता से कैसे निपटते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म फ्लॉप होने का उन पर असर पड़ता है, क्योंकि उन्होंने काफी कोशिश की होती हैं. नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' के छठे सीजन में टाइगर ने बताया, 'मैं असल में इसे दिल से लेता हूं'.



एक एक्शन हीरो हूं तो बुरा लगता है


एक्टर ने बात करते हुए आहे कहा, 'क्योंकि आप जानते हैं, मैंने अपनी हर फिल्म में बहुत मेहनत की होती है और मुख्य रूप से क्योंकि मैं एक . आप जानते हैं, शारीरिक, मानसिक, इमोशनल तनाव के संदर्भ में बहुत कुछ करना पड़ता है, जिसे मैं उन सीक्वेंस से गुजरते हुए खुद पर डालता हूं. आप ये भी जानते हैं कि इसी लाइफ से बड़ा बनाने के लिए बहुत कोशिश करता हूं'. उन्होंने आगे कहा कि एक्शन फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं है'. 



ऐसे निकलते हैं इस चीज से बाहर


उन्होंने कहा, 'इसलिए जब ये बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं करती है तो एक्टर उन सीन्स से प्रभावित होते हैं, जिनसे वे गुजरे हैं. टाइगर ने बात करते हुए आगे कहा, 'मेरा मतलब है, फिर मैं खुद से सवाल करना शुरू कर देता हूं कि क्या ये इसके लायक था और ये और वो, न मुझे उस एरिया से बाहर आने में लगभग एक हफ्ता तक लग जाता है और फिर एक बार जब मैं बाहर आ जाता हूं फिर अपना अगले पर काम पर लग जाता हूं तो ये आसान हो जाता है और बेहतर हो जाता है'.