Tridha Choudhary Instagram: सस्पेंस और बोल्ड वेब सीरीज आश्रम से पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. त्रिधा अक्सर ही अपने हुस्न का जलवा दिखाते हुए फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. जिन्हें देख नेटीजन्स आउट ऑफ कंट्रोल हुए जाते हैं. हाल में भी त्रिधा ने ऐसा ही किया है, एक्ट्रेस ने ट्रांसपेरेंट कपड़े में जमकर अपने हुस्न का दीदार कराया है. त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary Video) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्रिधा चौधरी के बोल्ड लुक ने मचाया तहलका!


त्रिधा चौधरी(Tridha Choudhary Web Series) ने हाल में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में त्रिधा चौधरी ने ब्लू कलर की मोनोकिनी पहनी है और उसपर ब्लू ही कलर का ट्रांसपेरेंट स्टोल लपेटा हुआ है. कैमरे के सामने स्टाइल दिखातीं एक्ट्रेस ने हाथ में छोटा-सा येलो कलर का बैग भी लिया हुआ है. त्रिधा चौधरी वीडियो में अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं... त्रिधा चौधरी ने वीडियो के साथ ऐसा कैप्शन दिया है जिसे देख लग रहा है कि यह लुक उन्होंने मालदीव वेकेशन के दौरान कैरी किया था. कैमरे के सामने अदाएं दिखातीं त्रिधा कमाल की चाल से नेटीजन्स को दीवाना कर रही हैं. 



इंटरनेट सेंसेशन हैं त्रिधा चौधरी!


त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary Instagram) अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज के फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary Movies and Web Series) के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने आश्रम वेब सीरीज के अलावा कई टीवी शोज और साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. त्रिधा चौधरी ने 'दहलीज' नाम के सीरियल में काम किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने 'द चार्जशीट', 'बंदिश बैंडिट्स' वेब सीरीज और 'सूर्या वर्सेज सूर्या' जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है.