नई दिल्ली: बॉलीवुड की टॉप स्लॉट फिल्म कौन सी है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच जंग छिड़ गई है. कोई आनंद गांधी की फिल्म 'तुंबाड' को ऑस्कर विनिंग फिल्म बता रहा है तो कोई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' ( Andhadhun ) को शानदार कह रहा है. मंगलवार को ट्विटर पर #Tumbbad और #Andhadhun ट्रेंड करने लगा. पिछले तीन चार सालों में कौन सी फिल्म मास्टरपीस रही इसको लेकर ट्विटर पर यूजर्स अपनी पसंद की फिल्मों की तारीफ करने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक ट्विटर पर इन फिल्मों के ट्रेंड करने के पीछे फिल्म प्रोड्यूसर मनीष मुंद्रा का ट्वीट है, जिन्होंने पिछली रात इसे पोस्ट किया. मनीष ने अपने ट्वीट ने कहा, 'कोई ऐसी फिल्म जिसने आपको हिलाकर रख दिया. पिछले 3 से 4 सालों में वो फिल्म मास्टरपीस रही हो. ये सर्वे मुझे सिर्फ गलत साबित करने के लिए हैं कि हिंदी फिल्मों की गुणवत्ता खत्म हो रही है.' 



आपको बता दें आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और तब्बू दोनों के ही शानदार अभिनय को काफी पसंद किया गया. आनंद गांधी के निर्देशन में बनी फिल्म 'तुंबाड' भी शानदार रही. ट्विटर पर कुछ लोगों का कहना है कि 'तुबांड' और 'अंधाधुन' दोनों ही ऑस्कर विनिंग फिल्म है. 




बता दें फिल्मों को लेकर आज कई लोगों का ये मानना है कि जिस तरह की कहानी और किरदार हिंदी फिल्मों में दिखाए जा रहे हैं उससे दर्शकों का मन बॉलीवुड फिल्मों से भरता जा रहा है. बस इसी को लेकर मनीष मुंद्रा ने एक ट्वीट कर दिया.  


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें