Upcoming Films On OTT: बॉलीवुड के ये बड़े-बड़े नाम सीधे उतरने वाले हैं ओटीटी पर, इन फिल्मों से तय होगा आगे का करियर
Madhuri Dixit And Tamanna Bhatia: ओटीटी प्लेटफॉर्म अब सितारों का दूसरा घर बन गए हैं. जिन फिल्मों के थियेटर में चलने की गारंटी नहीं, उन्हें बेहिचक ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. आने वाले दिनों में कई चर्चित चेहरे ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज फिल्मों में दिखेंगे.
Bollywood Upcoming Films: आने वाले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई बड़े नाम ओटीटी पर डायरेक्ट अपनी फिल्में रिलीज करने को तैयार हैं. इनमें एक्टर और डायरेक्टर दोनों शामिल हैं. कोरोना काल के बाद दर्शकों की फिल्मों की पसंद में बड़ा बदलाव आया और ओटीटी ने भी अच्छी खासी जगह बना ली है. इन फिल्मों में से तीन तो अगले बीस दिनों में ही दर्शकों के पास पहुंच जाएंगी. जिनसे मधुर भंडारकर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया जैसे नाम जुड़े हैं. इसके बाद कार्तिक आर्यन, अली फजल, तब्बू और विशाल भारद्वाज जैसे नामों वाली फिल्में भी डायरेक्टर ओटीटी के लिए तैयार हो रही हैं.
बाउंसर से डांसर तक
आने वाले पंद्रह-बीस दिनों में डायरेक्टर ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में डिज्नी हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर आएंगी. 23 सितंबर को तमन्ना भाटिया स्टारर बबली बाउंसर () डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. एक नाइटक्लब में बाउंसर की नौकरी पा जाने वाली हरियाणवी लड़की की कहानी को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है. इसके बाद 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्लान ए प्लान बी रिलीज होगी. यह रॉम कॉम फैमेली ड्रामा है, जिसमें दो एकदम विपरीत किरदार हैं. तमन्ना भाटिया जहां मैच-मेकर हैं, लोगों की शादियां कराती हैं, वहीं रितेश देशमुख पति-पत्नी का डायवोर्स कराने वाले वकील बने हैं. लेकिन जब ये दोनों मिलेंगे तो उनके बीच क्या होगा, यह देखना रोचक रहेगा. अक्तूबर में अमेजन प्राइम माधुरी दीक्षित के साथ अपनी ओरीजनल फिल्म ला रहा है, मजा मा. नवरात्रि में दिनों की यह कहानी नाच-गाने से भरपूर है. निर्देशक हैं, आनंद तिवारी.
भारत-पाकिस्तान में खुफियागीरी
रितेश देशमुख, माधुरी और तमन्ना भाटिया जैसे सितारों के बाद आने वाले महीनों में, बीते वर्षों में रंगून और पटाखा जैसी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्में बनाने वाले निर्देशक विशाल भारद्वाज नेटफ्लिक्स पर अपनी अगली फिल्म ला रहे हैं, खुफिया. फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच जासूसी के एक मामले से जुड़ी है. यह सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें अली फजल और तब्बू जैसे सितारे हैं. नेटफ्लिक्स ने रिलीज डेट अनाउंस नहीं है, लेकिन अनुमान है कि यह अक्तूबर में ओटीटी पर आ सकती है. इस साल की सबसे कामयाब फिल्मों में शामिल भूल भुलैया 2 देने वाले कार्तिक कार्यन की छोटे बजट की थ्रिलर फ्रेडी भी ओटीटी रिलीज की कतार में बताई जा रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर