Urfi Javed New Look: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ती हैं जब वह अपने हुस्न का दीदार ना कराएं. लेकिन इस बार उर्फी जावेद ने कमाल ही कर दिया है. उर्फी ऐसे आउटफिट में नजर आई हैं जिसे देख उनके फैंस हैरान के साथ-साथ परेशान भी हो रहे हैं. उर्फी जावेद हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं, जहां उन्हें देखते ही सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई. नए एयरपोर्ट लुक में उर्फी जावेद ऊपर से लेकर नीचे तक एकदम ढकी औऱ छिपी नजर आईं. उर्फी का यह लुक देख लोग जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उर्फी जावेद का अतरंगी लुक हुआ वायरल...!


जी हां उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) का सोशल मीडिया पर अतरंगी लुक वायरल हो रहा है. क्योंकि कटे-पिटे कपड़े पहनना तो अब उनके लिए नॉर्मल हो गया है. उर्फी जावेद शुक्रवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. जहां वह ब्लू टी-शर्ट के सात ब्लैक पैंट और हाथ में डेनिम जैकेट कैरी किए हुए दिखाई दीं. बिना मेकअप और बालों को जूड़ा में बांधे दिख रही उर्फी के साथ लोगों ने एयरपोर्ट पर जमकर फोटो खिंचवाई. उर्फी जावेद का यह लुक इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है. 



उर्फी जावेद (Urfi Javed Bold Dress) को एकमद सही सलामत कपड़ों में देखकर लोग जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. एक नेटीजन ने उर्फी के वायरल लुक पर लिखा, ये कौन है भाई...उर्फी जैसी लग रही है. तो दूसरे ने लिखा, फाइनली कपड़ों में और ढ़की हुई. वहीं एक यूजर ने उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए लिखा, कुछ भी हो लेकिन अपने फैंस को लेकर यह बहुत गुड बिहेवियर है...' बता दें, उर्फी जावेद अक्सर ही अपने कपड़ों और अतरंगी आउटफिट्स को लेकर ट्रोल होती रहती हैं लेकिन इस बार लोग जमकर हसीना की तारीफ में पुल बांधते नजर आ रहे हैं. 


अरे! फैशन के चक्कर में उर्फी हुईं उप्स मोमेंट का शिकार, सरेआम कभी स्कर्ट ने तो कभी ब्लाउज ने दिया धोखा...
बिन ब्याहे मां बन चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, तीसरी वाली ने तो अब तक नहीं की है शादी!