नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rauthela) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं, जिस पर उनके फैंस प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं. अब उर्वशी अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गई है. दरअसल, उन्होंने ट्वीट शबाना आजमी (Shabana Azmi) के एक्सिडेंट पर दुख प्रकट किया था और उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी. अब आप सोचेंगे कि इसमें ट्रोल होने की क्या बात है. आपको बता दें कि उर्वशी की इस ट्वीट का कंटेट बिल्कुल पीएम मोदी के ट्वीट कंटेंट जैसा ही था. जब यूजर्स ने इस उर्वशी के ट्वीट पर गौर किया तो उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया.




COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक यूजर ने लिखा कि आपने तो पीएम मोदी के ट्वीट को ही कॉपी-पेस्ट कर दिया. कुछ लोगों ने उर्वशी को अनपढ़ तक कह दिया था. एक ने लिखा- उर्वशी Ctrl C +Ctrl V. एक अन्य ने लिखा कि मतलब बॉलीवुड वाले कॉपी पेस्ट करना बंद नहीं करेंगे, चाहे वो मूवी हो या ट्वीट.



शनिवार को मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे पर शबाना आजमी कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई थीं. उस वक्त उनके साथ कार में जावेद अख्तर भी मौजूद थे. वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के बाद उन्हें नवी मुंबई के कमाठे स्थित महात्मा गांधी मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसके बाद अंधेरी के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भेज दिया गया था. इस दुर्घटना के बाद उनकी कार के ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. ड्राइवर पर रैश ड्राइविंग का आरोप है, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ है.


बहरहाल अब शबाना आजमी की हालत सुधार बताया जा रहा है. शबाना को मुंबई में शिफ्ट करने के बाद अब उनके घरवालों के साथ साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके मिलने पहुंची, जिसमें अनिल कपूर, तब्बू, अनिल अंबानी का नाम शामिल है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने शबाना आजमी के जल्दी ठीक होने की कामना की. इस हादसे में शबाना के सिर, गर्दन सर्वाइकल स्पाइन, चेहरे और दाईं आंख पर चोट की बात सामने आई है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें