नई दिल्ली: यह जमाना सोशल मीडिया का जमाना है, यहां जब किसी को कोई बात हर घर तक पहुंचानी होती है तो वह सोशल मीडिया का सहाराा लेता है. एक्टर, स्टार्स, पॉलिटीशियन ही नहीं बल्कि अब उत्तर प्रदेश पुलिस भी सोशल मीडिया पर बेहद काफी क्रिएटिव नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें सालों पुरानी सुपरहिट फिल्म 'शोले (Sholay)' के विलेन गब्बर सिंह (Gabbar Singh) को लेकिन एक बड़ा राज सामने आया है. इस वीडियो को देखकर आम लोग ही नहीं बल्कि एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी तारीफ की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यूपी पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के प्रति जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म 'शोले (Sholay)' का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में  गब्बर सिंह (Gabbar Singh) और ठाकुर (Thakur) नजर आ रहे हैं. देखिए ये वीडियो...




आपको बता दें कि यह वही सीन है जिसमें वह गब्बर के थूकने के बाद ठाकुर यानी संजीव कुमार उनका पीछा करते हैं और अपने हाथ से उसके गले को दबाते हैं. क्योंकि इस सीन की शुरुआत में गब्बर थूकते हैं और फिर यानी ठाकुर उसका पीछा करते हैं. तो अब गब्बर के इस सीन को यूपी पुलिस ने थोड़ा एडिट करके अपने काम का बना लिया है. 


इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'गब्बर को मिली किस बात की सजा?' वीडियो में ही यूपी पुलिस ने खुले में थूकने को लेकर चेतावनी भी दे डाली है. चेतावनी वाले इस संदेश में कहा गया है, 'सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है. एक यह दंडनीय अपराध है. सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें.' 


अब सह यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी इस वीडियो को पसंद किया है. वैसे बात सही है कि लोगों को समझाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) का ये तरीका काबिले तारीफ है.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें