नई दिल्‍ली: करीना कपूर खान, सोनम कपूर अहूजा, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तल्‍सानिया की फिल्‍म 'वीरे दे वेडिंग' रिलीज हो चुकी है और इस फिल्‍म को काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं. अच्‍छे कमेंट्स के साथ ही इस फिल्‍म को पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर भी काफी अच्‍छी ओपनिंग मिली है. ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श के अनुसार पहले ही दिन यह फिल्‍म 10.70 करोड़ की कमाई कर इस साल की टॉप 5 ओपनर में शामिल हो गई है. इस साल पहले दिन सबसे कमाई करने वाली 'बागी 2' (25.10 करोड़) और 'पद्मावत' (19 करोड़) के बाद चार हीरोइनों वाली इस फिल्‍म ने ओपनिंग के मामले में तीसरा स्‍थान लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्‍शन में बनी यह फिल्‍म भारत में कुल 2177 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी. जबकि विदेशों में यह फिल्‍म 470 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई. इस फिल्‍म को आस्‍ट्रेलिया, यूके और न्‍यूजीलैंड में भी अच्‍छी ओपनिंग मिली है.



 



'वीरे दी वेडिंग' चार दोस्तों (सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया) की कहानी है जो अपनी जिंदगी में काफी अलग-अलग परेशानियों से जूझ रही हैं. फिल्म में उनकी अपनी परेशानियों से उनके दिल को टूटते हुए दिखाया गया है. ये चारों दोस्त अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं और बिना किसी से डरे बेबाक होकर अपनी बात सबके सामने रखती हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें