नई दिल्ली: फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) में सेना अधिकारी के किरदार को निभाकर लोगों का प्यार पाने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सेना के अफसरों के बीच में नजर आ रहे हैं.


उरी बेस कैंप में की मस्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वह सेना के बीच एकदम घुले-मिले नजर आ रहे हैं. इस ट्रिप की तस्वीरें शेयर करते हुए विक्की कौशल ने एक नोट भी लिखा है, जो बता रहा है कि सिर्फ फिल्म में ही नहीं रियल लाइफ में भी सेना का सम्मान करते हैं. देखिए ये PHOTOS...


 




सेना के बीच होना सबसे बड़ा सम्मान


ट्रिप की इन फोटो को शेयर करते हुए विक्की कौशल कैप्शन में लिखते हैं, 'मुझे उरी बेस कैंप, कश्मीर में आमंत्रित करने के लिए भारतीय सेना का बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने मुझे स्थानीय लोगों के साथ एक दिन बिताने का मौका दिया. ये सभी लोग गर्मजोशी और अद्भुत प्रतिभा से भरे हुए हैं. हमारी महान सेना के बीच होना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है. शुक्रिया, जय हिन्द.'


साल 2019 में मचाया था धमाल


आपको याद दिला दें कि साल 2019 में फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) 26 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. विक्की कौशल की भी इस फिल्म के लिए काफी तारीफ हुई थी. इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. 


इन फिल्मों में आएंगे नजर


वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल इन दिनों बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर्स में शुमार हैं. वह इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वह सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे. इसके साथ ही वह फिल्म सैम मानेकशॉ में भी लीड रोल निभा रहे हैं. हाल ही में विक्की कौशल ने आगामी फिल्म 'अश्वत्थामा' का पोस्टर रिलीज किया था. इसके अलावा भी वह कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं.


 


इसे भी पढ़ें: Sonu Sood ने बिहार की बहन के लिए दिखाई दरियादिली, ये प्यारी सी 'डिमांड' भी कर दी


आखिरकार Kareena Kapoor ने शेयर कर ही दी अपने दूसरे बेटे की तस्वीर, पोस्ट में लिखा ये खास मैसेज


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें