सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर अपनी दरिियादिली को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने बिहार की ज्योति के लिए अगरबत्ती बनाने की मशीन भेजी है. इसके साथ सोनू ने अपनी इस बहन से एक डिमांड भी की है...
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण बीते साल हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीता. उन्हें इस दौरान गरीबों के मसीहा और दरियादिल सोनू जैसे नाम मिले. अब लॉकडाउन खत्म हुए भले ही महीनों बीत चुके हैं, लेकिन सोनू सूद की दरियादिली थमने का नाम नहीं ले रही. एक बार फिर ट्विटर पर बिहार की एक बहन की गुहार पर सोनू ने उन्हें अगरबत्ती बनाने की मशीन भेजकर लोगों का दिल जीत लिया है.
इस बार सोनू से मदद मांगने वाली लड़की ज्योति ने उन्हें अपना भाई बना लिया है. बिहार की रहने वालीं ज्योति ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'सोनू सूद भैया, मेरा नाम ज्योति है और मैं बिहार की रहने वाली हूं. आप हर किसी की मदद कर रहे हैं, मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए. मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए ताकि मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा सकूं.'
@SonuSoodभैया मेरा नाम ज्योति है और मैं बिहार की रहने वाली हूं आप हर किसी की मदद कर रहे हैं मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए ताकि मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों का भूख मिटा सकूं@Nand20Ahuja @GovindAgarwal_ pic.twitter.com/P6mrStfX2p
— Jyoti Raj (@JyotiRa66730487) March 5, 2021
अब ज्योति ने जब सोनू सूद से मदद मांगी तो उसे मदद मिलना तो तय था ही, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जो सोनू सूद के फैंस का दिल जीत ले गया है. सोनू ने अपनी इस बहन की मदद भी की और उनसे प्यारी से डिमांड भी की है. सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, 'चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं. आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन भेज रहा हूं, पहला पैकेट मुझे देना.'
चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं
आपकी अगरबत्ती बनाने के मशीन भेज रहा हूं..
पहला पैकेट मुझे देना। @SoodFoundation https://t.co/oqqBjo6pA2— sonu sood (@SonuSood) March 6, 2021
कभी मौका मिला तो इस हैंडपंप का पानी पीने झांसी जरूर आऊंगा वैसे भी पानी पर हक़ हमसे ज्यादा इन लोगों का है। https://t.co/PAyVc9OIwG
— sonu sood (@SonuSood) March 6, 2021
हाल ही में सोनू सूद उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पानी की समस्या से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र झांसी और उसके आस पास के इलाकों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहल की. उन्होंने झांसी की एक बूढ़ी अम्मा का वायरल वीडियो देखने के बाद गांव के लोगों के लिए हैंडपंप लगवाए थे.
इसे भी पढ़ें: International Women’s Day: हर दिल को छूने वाली हैं महिलाओं पर बनी ये फिल्में
VIDEO