VIDEO: ससुराल पहुंची अनुष्का शर्मा ने पुलिस के साथ मिलकर सिखाई यह सीख
अनुष्का ने अपने इस मैसेज में कहा, `दिल्ली पुलिस हमारी सुरक्षा के लिये कई चीजें करती है. आपका जीवन आपके और आपके अपनों के लिये महत्वपूर्ण है. आपको सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना चाहिए.`
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से पिछले साल शादी के बंधन में बंधने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने ससुराल यानी दिल्ली में हैं. दिल्ली में अनुष्का, वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म 'सुई-धागा-मेड इन इंडिया' की शूटिंग कर रही हैं. इस शूटिंग के साथ ही अब अनुष्का और वरुण दिल्ली में लोगों को ट्रैफिक के नियमों को समझाने और उन्हें हेलमेट पहने की सलाह देते नजर आएंगे. न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार दिल्ली यातायात पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग पर वीडियो संदेशों के लिये अनुष्का शर्मा और वरुण धवन के साथ हाथ मिलाया है.
ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये दोनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म‘ सूई धागा- मेड इन इंडिया’ की शूटिंग के लिये दिल्ली में हैं. उन्होंने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चांदनी चौक और शंकर मार्केट में शूटिंग की. अधिकारी ने बताया, 'सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिये हमलोग उनके साथ कार्यक्रम करना चाहते थे, लेकिन शूटिंग के सिलसिले में उनकी व्यस्तता अधिक है. हमने उनका वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया है, जिसे हम अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर देंगे.'
यातायात पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किये गये एक वीडियो संदेश में अनुष्का को लोगों से हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने की अपील करते देखा जा सकता है. अनुष्का ने अपने इस मैसेज में कहा, 'दिल्ली पुलिस हमारी सुरक्षा के लिये कई चीजें करती है. आपका जीवन आपके और आपके अपनों के लिये महत्वपूर्ण है. आपको सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना चाहिए. मोटरसाइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए.' यातायात पुलिस की माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कल वरुण का वीडियो संदेश अपलोड होने की संभावना है.
आपको याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर में मुंबई में ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी कार से झांकते हुए वरुण धवन ने फैन्स के साथ सेल्फी ली थी. वरुण की इस हरकत के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उनको ई- चालान जारी किया था. वरुण ने बाद में इसके लिये माफी भी मांगी थी. बता दें कि फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया’ की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू हुई थी और फिल्म गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं जबकि मनीष शर्मा फिल्म के निर्माता हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें