VIDEO: इस दिन से शुरू होने जा रहा है `Bigg Boss 14`, देखें शो का नया प्रोमो
पिछले सीजन के पॉपुलैरिटी को देखकर ये समझा जा सकता है कि फैंस में शो को लेकर कितना क्रेज है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन के पॉपुलैरिटी को देखकर ये समझा जा सकता है कि फैंस में शो को लेकर कितना क्रेज है. हाल ही में, शो का टीजर जारी किया गया था, जिसे बहुत पसंद किया गया. अब सलमान खान के इस शो को लेकर नई खबर सामने आ रही है.
3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है शो
अब जल्द ही ये शो शुरू होने वाला है. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए लोगों को दी है. सलमान ने शो का नया प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, '2020 की हर प्रॉब्लम को चकनाचूर करने आ गया है 'बिग बॉस'.' साथ ही उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा है कि #BiggBoss का 14वां सीजन 3 अक्टूबर को रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है.
खबरों के अनुसार, इस बार 'बिग बॉस 14' में जैसमीन भसीन, एली गोनी, एजाज खान, सारा गुरपाल, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह, निक्की तंबोली और निशांत मलखानी के नाम कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए हैं, हालांकि अभी तक ऑफिशियली शो के कंटेस्टेंट्स की नामों की लिस्ट जारी नहीं की गई है.