12th Fail Teaser: रियल लोकेशन, असली स्टूडेंट और सच्ची कहानियों पर बनी फिल्म में कमाल लगे Vikrant Massey, इस दिन होगी रिलीज
Vikrant Massey Movie 12th Fail: इस बात में कोई दो राय नही कि जब-जब विक्रांत मैसी सिल्वर स्क्रीन पर आए हैं उनके किरदार कुछ हटके ही दिखे. एक बार फिर वो कुछ ऐसा ही करने वाले हैं फिल्म 12वीं पास में जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.
12th Fail Vikrant Massey: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की अपकमिंग मूवी 12वीं फेल का दमदार टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. जिसे देख आप भी इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हो उठेंगे. फिल्म यूपीएससी की तैयारी करने वाले उन छात्रों पर है जिनके पीछे हजारों कहानियां होती हैं लेकिन उनके बारे में कोई नहीं जानता. फिल्म में विक्रांत ऐसे ही छात्र बने हैं जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और फेल होने के बाद रीस्टार्स पर यकीन करते हैं.
रीयल लोकेशन पर हुई शूट
इस फिल्म को दिल्ली की रीयल लोकेशन पर शूट किया गया है. मुखर्जी नगर में इस फिल्म की शूटिंग हुई है जो यूपीएससी की तैयारी का हब माना जाता है. हजारों स्टूडेंट यहां रहते हैं और सिविल एग्जाम की तैयारी करते हैं. शूटिंग यहीं पर असली छात्रों के साथ हुई है और फिल्म उन्हीं की सच्ची घटनाओं पर बनी है. यही इस फिल्म की यूएसपी है जो इसे और भी खास बनाती है. टीजर बेहद ही शानदार है जिसमें फिल्म की कहानी कुछ-कुछ समझ में आ रही है.
नॉवेल पर बेस्ड है फिल्म 12वीं फेल
विक्रांत मैसी की ये फिल्म अनुराग पाठक के एक नॉवेल पर बेस्ड है जिसका शीर्षक 12वीं फेल ही था. जो खासतौर से आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के सफर की कहानी है. फिल्म इसी साल 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.