दीपिका पादुकोण और इरफान खान की बिगड़ी तबियत, विशाल भारद्वाज ने टाली शूटिंग
निर्देशक विशाल भारद्वाज ने फेसबुक पर लिखा, `मैं फिल्म को कुछ महीनों के लिए रोक रहा हूं क्यूंकि मेरे दोनों मुख्य कलाकारों को अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं.
नई दिल्ली: फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने कहा है कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग को अभिनेता इरफान खान और दीपिका पादुकोण की सेहत बिगड़ने के कारण आगे बढ़ा रहे हैं. निर्देशक विशाल भारद्वाज ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं फिल्म को कुछ महीनों के लिए रोक रहा हूं क्यूंकि मेरे दोनों मुख्य कलाकारों को अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं. इरफान को पीलिया हो गया है और उन्हें ठीक होने में कुछ सप्ताह लगेंगे. दीपिका को पीठ में समस्या है जो पद्मावत की शूटिंग के दौरान हुई थी और दोबारा दीपिका को वह समस्या हो गई है.'
उन्होंने कहा कि फिल्म में दीपिका के किरदार को बहुत अधिक शारीरिक श्रम चाहिए और उनके चिकित्सक ने उन्हें कोई कठिन शारीरिक काम न करने की सलाह दी है. भारद्वाज ने कहा कि वह फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले दोनों कलाकारों को बिलकुल स्वस्थ्य देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है और यह राहिमा खान/सपना दीदी की जिंदगी पर आधारित नहीं है. हां, यह हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' की कहानी से ली गई लेकिन जब हम इस विचार पर काम कर रहे थे तो हमने इसे नई पहचान और आकार दिया है जो कहीं से भी उन नामों के करीब नहीं है जिन्हें मैंने पहले लिया. इसलिए यह निश्चित रूप से किसी की जीवनी नहीं है.'
बता दें कि इस फिल्म में दीपिका और इरफान फिर से साथ नजर आएंगे. इससे पहले वह फिल्म 'पीकू' में नजर आ चुके हैं. वहीं इरफान की सेहत की बात करें तो इसके चलते उन्हें अपने कई प्रोजेक्ट्स रोकने पड़ रहे हैं. जानकारी के अनुसार इरफान को राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित सीरीज 'द मिनिस्ट्री' की शूटिंग के लए पंजाब जाना था जिसके बाद उन्हे अपनी अगली फिल्म 'ब्लैकमेल' का प्रमोशन भी करना था. लेकिन, अभी उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
इरफान के पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा, 'चिकित्सकों ने इरफान खान को आराम करने की सलाह दी है. इरफान की टीम उनके कार्यक्रम को फिर से निर्धारित करने पर काम कर रही है ताकि किसी को इससे परेशानी ना हो.' इरफान अमेजन की प्राइम वीडियो सीरीज 'द मिनस्ट्रिी' में नजर आएंगे. इसके बाद वह 'हिंदी मीडियम-2' पर काम शुरू करेंगे.
(इनपुट आईएएनएस से भी)