नई दिल्ली: बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड ने जहां पीएम मोदी से मुलाकात करके सबको चौंकाया तो वहीं अब एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है जिसमें इन सितारों की देशभक्ति का जज्बा सामने आ रहा है. इस वीडियो में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और आयुष्मान खुराना जैसे टॉप स्टार्स ''जय हिंद जय हिंद'' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं नहीं ऐसा नहीं कि यह सितारे किसी देशभक्ति फिल्म की शूटिंग कर रहे थे न ही ऐसा था कि यह सितारे किसी चैरिटी के लिए सैनिकों से मिलने बॉर्डर पर गए थे. यह वीडियो तो उस समय का है जब यह सितारे पीएम मोदी से मिलने जाने के लिए एक ही गाड़ी में सवार थे. 



विक्की कौशल भी इसी ग्रुप का हिस्सा थे और उनकी  फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' आज रिलीज हो रही है. ऐसे में विक्की कौशल के साथ उनके सभी जिगरी दोस्त इस मौके पर चीयर करने से नहीं चूके. 


क्या है खास
इस वीडियो में पहले पहल तो आपको सिर्फ विक्की कौशल नजर आएंगे. जो बड़े प्यार से कहते हैं कि वह और उनके दोस्त आपसे कुछ कहना चाहते हैं... बस फिर क्या था विक्की के अंदर का फौजी जाग उठता है. विक्की कौशल नारा लगाते हैं 'हाउस द जोश' तो सारे जवाब देते हैं 'है सर'. इसके बाद 'जय हिंद जय हिंद' की गूंज से पूरा माहौल देशभक्ति में डूबा नजर आता है. इसके बाद सारे स्टार्स एक साथ 'उरी' रिलीज का ऐलान करते हैं. देखिए यह खास वीडियो...



कहना गलत नहीं होगा कि पीएम मोदी की मुलाकात ने इन स्टार्स को एक नई एनर्जी से भर दिया है. इस वीडियो में इन सितारों का जोश किसी फौजी से कम नहीं लग रहा. अब देखना होगा कि 'उरी' देखने के बाद दर्शक भी क्या इसी जोश के साथ हॉल से बाहर निकलते हैं या नहीं. 


बता दें कि यह फिल्म भारतीय सेना द्वारा की गई  सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर आधारित है. इसमें मुख्य भूमिका में विक्की कौशल के साथ यामी गौतम हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें