जब अनजान बच्ची की जान बचाने के लिए सलमान खान ने लिया ये प्रण, बन गए भारत के पहले बोन मैरो डोनर
Salman Khan: 2010 में सलमान खान ने एक बच्ची को अपना बोन मैरो दिया था, जिसे उसकी तुरंत जरूरत थी. सलमान ने आगे बढ़कर उस बच्ची की मदद की और इसी के साथ वह भारत के पहले बोन मैरो डोनर बन गए.
Salman Khan: सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि सलमान खान असल जीवन में भी एक हीरो हैं. साल 2010 में सलमान खान ने इवेंट के दौरान मंच से एक बच्ची की जान बचाने के लिए बड़ा वादा कर दिया था. यह बच्ची ब्लड कैंसर से जूझ रही थी और इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. इस बच्ची की मां ने सलमान खान के सामने वहां मौजूद लोगों से बोन मैरो ट्रांसप्लांट की मदद के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा. ऐसे में सलमान खान ने स्टेज से वादा किया कि अगर उनका बोन मैरो मैच कर जाएगा तो वह इसे दान करेंगे. इसके बाद सलमान खान भारत के पहले बोन मैरो डोनर बने, जब उन्होंने इसे एक बच्ची को दान किया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) ने बोन मैरो डोनर रजिस्ट्री, भारत को अपना वादा दिया था. ऐसे में जब एक बच्ची को इसकी जरुरत पड़ी तो वह मदद के लिए आगे आए. MDRI के बोर्ड मेंबर डॉ. सुनील पारेख ने तब इस बात का खुलासा किया था. 4 साल की बच्ची पूजा के बारे में पढ़ने के बाद सलमान खान ने शुरू में दान देने के लिए अपनी फुटबॉल टीम को साथ लिया था. हालांकि, जब टीम अंतिम पलों में पीछे हट गई, तो केवल सलमान और अरबाज खान ही दान देने के लिए आगे बढ़े. और इस तरह सलमान खान भारत के पहले बोन मैरो डोनर बन गए.
करण जौहर को लंदन की सड़कों पर फैन ने बोला 'अंकल', नाराज हो गए फिल्ममेकर; Video
सलमान खान के इस वायरल वीडियो की जमकर हुई थी तारीफ
यह क्लिप एक प्रोग्राम की है, जहां एक फैन ने सलमान खान से उनकी बेटी की गंभीर ब्लड की बीमारी और बोन मैरो ट्रांसप्लान की जरूरत के बारे में मदद मांगी थी. इस फैन ने दर्शकों से अपना बोन मैरो रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया था. जवाब में सलमान खान ने कहा था, ''जरूर डियर... क्योंकि मैंने पहले ही अपना बोन मैरो टेस्ट करवा लिया है. मुझे नहीं पता कि यह उसके साथ मैच होगा या नहीं. लेकिन अगर ये मैच होता है तो यह आपका है. यह सब उसका है.''
सुनील शेट्टी ने की थी सलमान खान की दरियादिली की तारीफ
सलमान खान की इस दरियादिली का खुलासा सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में किया था. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया था, ''सलमान खान एक अच्छे इंसान हैं और इसीलिए वह इस तरह से बात करते हैं. मैंने उनके लिए क्या किया? मैंने कुछ नहीं किया. सलमान खान ने कई साल पहले अपना बोन मैरो किसी को दान कर दिया था. अब वह एक आदमी है, जो समाज में बदलाव चाहता है और इसीलिए भगवान उन पर मेहरबान है. भगवान उनकी रक्षा कर रहे हैं. वह भगवान के पसंदीदा बच्चे हैं!''
स्टाइलिश ब्लाउज, ब्लैक खूबसूरत लहंगा, 50 साल की उम्र मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर ढाया कहर
'वह एक बच्चे के लिए अपना बोन मैरो टेस्ट करवाने के लिए गए थे'
सुनील शेट्टी ने बताया था, ''मुझे अब भी याद है. कोई उन्हें बार-बार कॉल कर रहा था. वह गए और मैंने पूछा कि वह कहां जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया. उन्होंने कहा कि मुझे काम है, मैं वापस आऊंगा. मुझे बाद में पता चला कि वह एक बच्चे के लिए अपना बोन मैरो टेस्ट करवाने के लिए गए थे, कैंसर से पीड़ित था. और जहां तक मुझे पता है यह सबसे दर्दनाक टेस्ट होता है.उन्होंने मुझे बताया भी नहीं, वे चले गए, टेस्ट कराया, वापस आए और शामिल भी हो गए. उन्होंने लोगों के लिए क्या कुछ दिया है, मैं भौतिक चीजों के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं कर रहा हूं.''