`SRK ने मेरी जिंदगी बदल दी...` जॉन सीना ने बताया कैसे शाहरुख खान ने किया उनको इंस्पायर? बोले- `सही टाइम पर मिला...`
John Cena: अमेरिकी रेसलर और एक्टर जॉन सीना ने पिछले महीने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए था. जहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड किंग शाहरुख खान से हुई थी. हाल ही में जॉन सीना ने उनको पलो को एक बार फिर याद किया है.
John Cena Share Moment With SRK: शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर हैं, जिनके फैंस देश के हर हिस्से में रहते हैं. इतना ही नहीं, विदेश में भी किंग खान की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं और फैंस उनको बेहद प्यार कर रहे हैं. हालांकि, उनके लिए भारतीय हस्तियों से लेकर इंटरनेशनल स्टार्स भी काफी इज्जत रखते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला, जब अमेरिकी रेसलर और एक्टर जॉन सीना ने शाहरुख के साथ अपनी मुलाकात को याद किया.
जॉन सीना और शाहरुख खान की मुलाकात पिछले महीने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हुई थी. जॉन ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर किंग खान के साथ एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें दोनों बिल्कुल शाही अंदाज में फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही जॉन सीना ने एक कैप्शन भी लिखा था, जिसनें उन्होंने शाहरुख की तारीफ की थी. वहीं, जब एएनआई ने हॉलीवुड स्टार से संपर्क कर SRK के बारे में पूछा.
शाहरुख से इंस्पायर हैं जॉन सीना
तो जॉन सीना ने कहा कि वे शाहरुख खान से इंस्पायर हैं. 'हेड्स ऑफ स्टेट' एक्टर ने कहा कि शाहरुख ने एक टेड टॉक किया था जो उन्हें उनकी लाइफ में सही समय पर मिला. अपने नॉलेज और एक्सपीरियंस के शब्दों के साथ किंग खान ने उनको इंस्पायर किया और उनके जीवन में बदलाव लाने में उनकी मदद की. 'जैकपॉट' एक्टर ने अपने आगे बात करते हुए कहा कि वे इससे ज्यादा सिम्पैथेटिक और काइंड नहीं हो सकते थे. शाहरुख के साथ मुलाकात को जॉन ने ‘अद्भुत’ बताया.
फेमस 'ब्रॉडवे' परफॉर्मर जून वॉकर रोजर्स ने दुनिया को कहा अलविदा, 97 की उम्र में ली आखिरी सांस
भारतीय खाने की तारीफ की
इसके साथ ही जॉन सीना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भारतीय खाना का स्वाद भी चखा और अब एएनआई से बात करते हुए भारतीय खाने की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अंबानी वेडिंग में खाने-पीने की चीजों का खूब आनंद मिला, लेकिन उन्होंने भारतीय खाने और भारतीय स्ट्रीट फूड भी बहुत बढ़िया तरीके से परोसा. खाना लाजवाब था. मैं कुछ समय के लिए वहां रुका था... मैं फिर से वहां जाना चाहूंगा और कुछ और भारतीय खाना आजमाना चाहूंगा. मसालों का लेवल मेरे लिए ठीक था. बस इतना कि थोड़ा पसीना छूट जाए. इसलिए मैं वापस आने पर अपने मसाले के मीटर को परखने के लिए बेताब हूं. मैं जल्द ही वापस आने का इंतजार कर रहा हूं'.