फेमस 'ब्रॉडवे' परफॉर्मर जून वॉकर रोजर्स ने दुनिया को कहा अलविदा, 97 की उम्र में ली आखिरी सांस
Advertisement
trendingNow12367413

फेमस 'ब्रॉडवे' परफॉर्मर जून वॉकर रोजर्स ने दुनिया को कहा अलविदा, 97 की उम्र में ली आखिरी सांस

June Walker Rogers Died: फेमस 'ब्रॉडवे' परफॉर्मर और टेलीविजन कलाकार जून वॉकर रोजर्स का 97 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने डिक वैन डाइक, टोनी बेनेट और कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. 

June Walker Rogers Passes Away

June Walker Rogers Passes Away: फेमस ब्रॉडवे परफॉर्मर और टीवी पर सिंगर, डांसर और हास्य कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बाने वाली जून वॉकर रोजर्स का 97 साल की उम्र में निधन हो गया. हाल ही में उनके परिवार की ओर से इसकी जानकारी उनके फैंस के साथ साझा की गई है. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने 8 जुलाई को वेस्टपोर्ट, कनेक्टीकट स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली. 

जून एल. वॉकर का जन्म साल 1927 में ओहियो के स्टुबेनविले में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण क्वींस, न्यूयॉर्क में हुआ. जहां उन्होंने पांच साल की उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था. वे एक एक्सीलेंट स्टूडेंट हुआ करती थीं, जिन्होंने न्यूयॉर्क की स्कूल सिस्टम में एक क्विक प्रोग्राम में एंट्री की थी. हैरान करने वाली बात ये है रि जून ने महज 15 साल की उम्र में ही हाई स्कूल से ग्रेजुएट पास कर ली थी. 

fallback

बचपन से लेकर अब तक हासिल की कई उपलब्धियां

उन्होंने एक नाइट क्लब एक्ट के साथ जल्दी ही फेम भी पा लिया था, जिसमें उन्होंने फ्रैंक सिनात्रा, नैट किंग कोल, लुई प्राइमा, डॉन रिकल्स रॉडनी डेंजरफील्ड और एक युवा चर्च ऑफ इस्लाम नेता के साथ पर्फोर्म किया था. जिसे तब कैलिप्सो जीन कहा जाता था. जून वॉकर ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप मिली, लेकिन वे 1944 में कॉमेडी रिव्यू लाफिंग रूम ओनली में ओले ऑलसेन और चिक जॉनसन के साथ ब्रॉडवे पर अपनी पहली एपियरेंस के लिए वहां चली गईं. 

गिरफ्तारी के बाद ग्रैमी अवॉर्ड विनर पॉप स्टार के केस में आया नया मोड़! खुद को बताया बेकसूर; जानें क्या है पूरा मामला?

जून वॉकर रोजर्स का करियर 

इसके बाद जून ने साल 1959 में स्टार ब्रॉडवे में लौटीं, द गर्ल्स अगेंस्ट द बॉयज़ में बर्ट लाहर और डिक वैन डाइक के साथ अभिनय किया. समय के साथ उन्होंने टोनी बेनेट की 'गाइज़ एंड डॉल्स', 'ऑरसन बीन की लिटिल मी', 'हैल लिंडेन की बेल्स आर रिंगिंग', 'रेंस हॉवर्ड की मैम' और 'ओक्लाहोमा' समेत कई नोटेबल प्रोडक्शन्स में अभिनय किया. वे स्टीव एलेन के शो के साथ-साथ जैक पार के शो में भी कई बार नजर आईं, जबकि जैकी ग्लीसन और एड सुलिवन के लिए भी उन्होंने शो किया था. 

fallback

शादी के बाद बनी गई थीं लेखक

बाद में व्हाइट हाउस के इवेंट्स में राष्ट्रपति ट्रूमैन और आइजनहावर के लिए भी उन्होंने प्रस्तुति दी थी. हालांकि, परिवार शुरू करने के बाद वो एक राइटर के तौर पर उभरीं. उन्होंने 'ऑल अमेरिकन', 'द ड्रीम ऑन रॉयल स्ट्रीट' जैसे किताबें लिखीं. इसके अलावा उन्होंने कैलिफोर्निया के स्कूलों में कल्चरल आर्ट को पेश करने के लिए पासाडेना के एंबेसडर ऑडिटोरियम में निर्मित हेइडी नाम का एक नाटक भी लिखा था. उनकी पहली किताब नामक 1986 में प्रकाशित हुई थी. 

Trending news