Lee Sun-kyun Passes Away​: साउथ कोरिया के जाने-माने सुपरस्टरा और ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट (Parasite) में नजर आ चुके एक्टर ली सन क्यून (Lee Sun Kyun) के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. उनके निधन की खबर से उनके फैंस खासे निराश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सामने आ रही खबरों की मानें तो, 48 साल के एक्टर का शव उनकी कार में मिला था. दक्षिण कोरियाई पुलिस मामले की जांच में लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, कुछ अधिकारियों ने उनकी आत्महत्या का शक जताया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी ली सन क्यून के फैंस उनके निधन को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं और उनकी फिल्मों के क्लिप शेयर कर रहे हैं. दरअसल, कई बेहतरीन कोरियन फिल्मों में नजर आ चुके ली सन क्यून का नाम इस साल अक्टूबर से ड्रग केस में आया था. वहीं, उनके निधन की खबर सामने आने के बाद फैंस दुखी होने के साथ-साथ अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं और साथ ही उनकी मौत को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं. 



ड्रग केस में आया था एक्टर का नाम 


ली सन क्यून कई महीनों से दक्षिण कोरियाई मीडिया में लगातार मुकदमे का सामना कर रहे थे. एक्टर के एक करीबी सूत्र ने यह भी दावा किया था कि एक्टर पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी और उन्हें रोजाना किसी न किसी तरह के निशाने पर लिया जा रहा था. कथित तौर पर उनके अचानक हुई मौत एक चौंकाने वाली घटना है, क्योंकि रात भर की जांच के बाद एक्टर ने 26 दिसंबर को उन्होंने अपने वकील के जरिए इंचियोन पुलिस एजेंसी की ड्रग केस में अपना लिखित बयान सौंपा था, जिसमें उन्होंने लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की इच्छा जताई थी, जिसमें वो पहले भी तीन बार निगेटिव ही निकले थे. 



सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे कई दावे


वहीं, फैंस भी उनके निधन की खबर से दुखी है, जिनमें कुछ फैंस का कहना है कि ये कितनी अजीब बात है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट में उस आदमी के तीन बार निगेटिव निकलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी लड़ाई को जारी रखा और जो वो ले रहे थे वो केवल मारिजुआना और नींद की गोलियां थीं, जिसके बारे में वो नहीं जानते थे. वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि एक्टर लगातार लोगों के निशाने पर थे और उन्हें अक्सर परेशान किया जा रहा था और ब्लैकमेल किया जा रहा था.