मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर में 1 मार्च से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड जगत की पर्सनैलिटीज गुजरात पहुंच चुके हैं. सबकी निगाहें टिकी पॉपस्टार रिहाना पर. दुनियाभर में अपने गानों को लेकर मशहूर रिहाना इंडिया आ चुकी हैं. वह अपने साथ कई फीट ऊंचे लैगेज भी लेकर आई हैं. जिनके वीडियोज खूब वायरल हुए. अब रिहाना की फीस सामने आई है कि आखिर वह कितने करोड़ रुपये अंबानी परिवार के फंक्शन में परफॉर्म करने के चार्ज कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर, रिहाना का रिहर्सल वीडियो भी वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rihanna fees for Anant Ambani pre-wedding: पॉप सिंगर रिहाना जामनगर में हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने वाली हैं. अब तमाम रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि वह यहां परफॉर्म करने के कितने करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. साथ ही देखिए, रिहाना की रिहर्सल का वीडियो.'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉप क्वीन रिहाना 66 से 74 करोड़ रुपये अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए चार्ज कर रही हैं. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत इसी साल 12 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं. शादी से पहले गुजरात में प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं.



कितने पैसे ले रही हैं रिहाना
वहीं, 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, रिहाना इस इंडिया ट्रिप पर परफॉर्म करने के 52 करोड़ रुपये चार्ज कर सकती हैं. हालांकि अभी कुछ कंफर्म डिटेल सामने नहीं आई हैं. रिहाना जामनगर 29 फरवरी को पहुंचीं. उनके साथ उनकी टीम भी आई हैं. वह अपनी परफॉर्मेंस की तैयारी करके आई हैं. 



वायरल हुआ रिहाना की रिहर्सल का वीडियो
सोशल मीडिया पर रिहाना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जहां वह अपने परफॉर्मेंस की तैयारी करती दिख रही हैं. लाजिमी है कि रिहाना जब परफॉर्म करेंगी तो फंक्शन में चार चांद तो जरूर लगेंगे ही.


अंबानी परिवार के फंक्शन में कौन कौन आ रहा
बॉलीवुड सितारों की बात करें सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी, गौरी खान, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे से लेकर सैफ अली खान का नाम शामिल है.


अन्न सेवा से शुरू हुए कार्यक्रम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन गुरुवार को अन्न सेवा के साथ शुरू हुए. दोनों परिवार ने मिलकर 51 हजार फैमिलीज को खाना खिलाया. अब शुक्रवार से बाकी फंक्शन शुरू होंगे. बताया जा रहा है कि 1 मार्च को होने वाले फंक्शन का नाम 'एन इवनिंग इन एवरलैंड'है