नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, (Rajkummar Rao), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) स्टारर फिल्म रूही का गाना पनघट (Panghat) सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. दिग्गज लिरिक्स राइटर अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) ने गाने के बोल लिखे हैं. इसे आवाज दी है अनीस कौर, दिव्या कुमार और सचिन जिगर ने. गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया पर रिलीज किया गया है और महज 80 मिनट में इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


क्या है म्यूजिक वीडियो में खास?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक दमदार पार्टी नंबर है जिसमें जाह्नवी का लुक और वरुण-राजकुमार की कॉमेडी खास है. पनघट सॉन्ग के वीडियो के लिए  जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) कमेंट बॉक्स में सबसे ज्यादा तारीफें लूट रही हैं. गाने में एक्ट्रेस के दो अलग अंदाज नजर आ रहे हैं. एक तरफ वह खूबसूरत रेड एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहने नजर आ रही हैं जबकि दूसरे लुक में वह शिमरिंग ब्लैक कलर के लहंगे में दिखाई पड़ रही हैं. दोनों ही लुक्स में उन्होंने गजब की परफॉर्मेंस दी है जो जबकि वरुण शर्मा और राजकुमार राव काफी फनी अंदाज में नजर आए हैं. देखिए ये सॉन्ग वीडियो...



कैसा है दर्शकों का रिएक्शन?


कमेंट बॉक्स में फैन्स ने जाह्नवी कपूर के लुक की जमकर तारीफें की हैं. एक यूजर ने लिखा- इस खूबसूरत गाने में जाह्नवी कपूर बहुत प्यारी लग रही हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- इस तरह देखें या उस तरह वह जाहिर तौर पर इस फिल्म में लीड कलाकार के तौर पर शाइन करने वाली हैं. किसी ने जाह्नवी के लुक्स की तारीफें की हैं तो किसी ने उनकी एक्टिंग स्किल्स को जमकर सराहा है. 


क्या होगी फिल्म की कहानी?


फिल्म 'रूही' (Roohi) के ट्रेलर को फैन्स ने खूब सराहा था. 'स्त्री' (Stree) की तरह ही ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा दो ऐसे लड़कों का किरदार निभा रहे हैं जो शादी करना चाहते हैं लेकिन दुल्हनों को उठा ले जाने वाली एक चुड़ैल उनके आड़े आ रही है. इस दिक्कत से निपटने के लिए वो सीधे तौर पर इस चुड़ैल से मोर्चा लेने के निकल पड़ते हैं.


इसे भी पढ़ें: John Abraham की फिल्म 'अटैक' की शूटिंग के दौरान हुआ पथराव, गांव वालों ने किया बवाल


क्या होगा Saif-Kareena के दूसरे बेटे का नाम? नाना Randhir Kapoor ने दिया ये जवाब


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें