John Abraham की फिल्म 'अटैक' की शूटिंग के दौरान हुआ पथराव, गांव वालों ने किया बवाल
Advertisement
trendingNow1853266

John Abraham की फिल्म 'अटैक' की शूटिंग के दौरान हुआ पथराव, गांव वालों ने किया बवाल

बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'अटैक' (Attack) की टीम पर  पथराव की खबर सामने आ रही है. 

John Abraham की फिल्म 'अटैक' की शूटिंग के दौरान हुआ पथराव, गांव वालों ने किया बवाल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्शन स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) बीते दिनों से लगातार अपनी आगामी फिल्म 'अटैक' (Attack) की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह लगातार इस फिल्म को लेकर अपने सोशल मीडिया वॉल पर अपने फैंस के साथ अपडेट शेयर करते रहते हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग धनीपुर हवाई पट्टी पर जारी है, लेकिन अब जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'अटैक' (Attack) की टीम पर पथराव की खबर सामने आ रही है. 

शूटिंग देखने पहुंचे थे, ग्रामीण फिर हुआ ये

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 'अटैक' (Attack) की शूटिंग उत्तर प्रदेश के धनीपुर हवाई पट्टी पर जारी थी. जहां जॉन अब्राहम अपने कुछ एक्शन सीक्वेंस वाले शॉट दे रहे थे. उन्हें देखने के लिए यहां आसपास के गांव वाले लोग पहुंच गए. लेकिन अभिनेता को करीब से देखने के लिए जब गांववाले टीम के पास पहुंचने लगे तो सुरक्षा टीम के साथ उनका विवाद हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शूटिंग में व्यस्त टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. 

मुख्य गेट था बंद तब ऐसे अंदर आए उपद्रवी 

दो दिन पहले शनिवार से ही फिल्म 'अटैक' की शूटिंग धनीपुर हवाई पट्टी पर चल रही है. इस शूटिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. लेकिन जब रविवार की दोपहर कई लोग शूटिंग देखने पहुंचे तब सुरक्षा टीम ने मुख्य गेट बंद कर दिया और सुरक्षा बढ़ा दी. लेकिन तब भी लोगों ने हवाई पट्टी की बाउंड्रीवाल पर चढ़कर शोर मचाना और अपशब्द कहना शुरू कर दिया. 

जब लोगों को समझाकर वापस जाने के लिए कहा गया तो बहस बढ़ गई. इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने सुरक्षा टीम की ओर पत्थर फेंक दिए. टीम ने भी उन्हीं पत्थरों को वापस भीड़ की ओर फेंककर उनको भगाने की कोशिश की. इसके बाद यह सूचना पुलिस को दी गई तब नजदीकी थाना गांधी पार्क से पुलिस बल को भेजा गया.

 

पुलिस को देख भागे लोग

जब पुलिस बस को आते देखा तो उपद्रव करने वाले लोग भाग गए. गांधी पार्क थाना में नियुक्त इंस्पेक्टर के अनुसार, पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण भाग गए. इस मामले में कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है.

VIDEO

इसे भी पढ़ें: 'दर्जी' का काम छोड़ Sonu Sood बने 'बावर्ची', तंदूरी रोटी बनाते हुए Video हुआ Viral

क्या होगा Saif-Kareena के दूसरे बेटे का नाम? नाना Randhir Kapoor ने दिया ये जवाब

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news