मुंबई: अभिनेता जावेद जाफरी ने अपने पिता को मिले 'प्यार और सम्मान' के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप (Jagdeep) का बुधवार रात निधन हो गया था. वह 81 वर्ष के थे. परिवार के एक सूत्र ने बताया कि अभिनेता जगदीप को दोपहर करीब ढाई बजे दक्षिण मुंबई के बाईकुला के पास स्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उसके बाद उनके बेटे जावेद ने भाई नावेद और बेटे मीजान के साथ मीडिया से बात की. जावेद ने कहा, 'बहुत से लोगों ने हमें संदेश भेजे हैं लेकिन हम प्रत्येक व्यक्ति को जवाब नहीं दे सकते. हम आपके प्यार और दुआओं के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जावेद ने कहा, 'हमारे पिता ने फिल्म जगत में 70 वर्ष गुजारे और उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला और जैसा कि हम देख सकते हैं कि वह प्यार आज प्रदर्शित हो रहा है.' उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से जगदीप को अपनी दुआओं में याद रखने को कहा.


जावेद ने कहा, 'हमारे पिता की तरफ से, जिन्होंने अपने 70 वर्ष फिल्म उद्योग को दिए. कृपा करके अगर आप उनके लिए छोटी सी प्रार्थना कर सकें तो वह हमारे लिए बहुत होगा.'


ये भी पढ़ें: इस परेशानी से जूझ रही हैं Jacqueline Fernandez, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा


जगदीप ने बाल कलाकार, मुख्य कलाकार और फिर हास्य कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम किया. उन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया और 'खिलौना', 'ब्रह्मचारी', शोले, 'पुराना मंदिर', 'अंदाज अपना-अपना', 'फूल और कांटे' जैसी तमाम फिल्मों में यादगार अभिनय किया.


(इनपुट: एजेंसी भाषा)