बॉलीवुड में बनाई पहचान, अब Prakash Tiwari Madhur करने जा रहे ये काम
प्रकाश मधुर तिवारी (Prakash Tiwari Madhur) जिन्होंने अब तक 200 से भी ज्यादा म्यूजिक वीडियो, डिवोशनल सॉन्ग में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
नई दिल्ली : जहां चाह वहीं राह आज के दौर में यह बात शत-प्रतिशत चरितार्थ होती है उन लोगों पर जो संघर्ष और लगन से हर नामुमकिन काम को मुमकिन करना जानते हैं, एक ऐसे युवा जो हिंदी फिल्म 'वेलकम टू सज्जनपुर' के लेखक अशोक मिश्रा की फिल्म 'टपरा टॉकीज' से बॉलीवुड में बतौर गायक कदम रखते हैं. प्रकाश मधुर तिवारी (Prakash Tiwari Madhur) जिन्होंने अब तक 200 से भी ज्यादा म्यूजिक वीडियो, डिवोशनल सॉन्ग में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बॉलीवुड में कमा रहे नाम
मूल रूप से मध्यप्रदेश के सीधी जिले के खजूरी गांव से तालुकात रखने वाले प्रकाश ने कभी सोचा भी नहीं था कि बॉलीवुड में उन्हें इतना जल्दी हाथों हाथ लिया जाएगा. अब तक 2000 से भी ज्यादा स्टेज शो कर चुके प्रकाश ने बताया कि मैं अपने राज्य मध्यप्रदेश में प्रसिद्धि पा रहा था और बतौर गायक उभर रहा था मुंबई आने को सोचता लेकिन सब कुछ मेरे लिए सपने जैसा था एक दिन अचानक मुझे प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म 'वेलकम टू सज्जनपुर' के लेखक अशोक मिश्रा जी की आगामी फिल्म की फिल्म - 'टपरा टाकीज' हिंदी जो बघेली, बुंदेलखंडी मिश्रित भाषाओं में बन रही थी उन्होंने टाइटल सॉन्ग के लेखन व गायन की इच्छा मुझसे जाहिर की और वही से मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हो गई और मैं मुंबई की ओर रुख कर गया.
इतनी इंडस्ट्री में किया काम
प्रकाश की माने तो अब तक उन्होंने हिंदी, बघेली, बुंदेली, भोजपुरी, मराठी और छत्तीसगढ़ी आदि भाषाओं में गाने को मिलाकर लगभग 200 से भी अधिक गानों में अपनी आवाज दी है जिसमें बहुत सारे गाने t-series से भी रिलीज हुए. वहीं मराठी फिल्म 'शूर - आम्ही - सरदार' में उन्होंने प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के साथ गायन भी किया इनकी म्यूजिक वीडियो 'दीवाना तेरा हो गया' और 'दिल मेरा तोड़ा' को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया बहुत जल्द इनके द्वारा गाना गाया मधुर म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज होने जा रही है.
मिले ये अवॉर्ड
मधुर जितने अच्छे गायक हैं उतने ही अच्छे अभिनेता भी इनको दार्शनिक मुंबई फिल्म अवार्ड 2018 में बेस्ट सिंगर और 'चंपू की सुहागरात' वेब सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर और एंकर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है. बहुत जल्द बतौर अभिनेता इनकी फिल्म 'तोहर अखिया के काजल हमार जान ले गईल'रिलीज होने वाली है. अभिनेत्री करिश्मा राव के साथ इन्हें वेब सीरीज 'चंपू की सुहागरात' में काफी पसंद किया गया, बहुत जल्द करिश्मा और इनकी जोड़ी एक और हिंदी हॉरर वेब सीरीज में दर्शकों को देखने मिलेगी.
जल्द करेंगे ये काम
प्रकाश बहुत जल्द अपने होम प्रोडक्शन मधुर फिल्म प्रोडक्शन के तहत मध्य प्रदेश में बोली जाने वाली भाषा बघेली और हिंदी फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं. प्रकाश की माने तो संगीत उन्हें विरासत में मिली है मध्यप्रदेश में उनका परिवार मधुर संगीत घराना के नाम से जाना जाता है प्रकाश ने मीडिया को बताया कि आगे भी वो बतौर गायक और अभिनेता बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे.