गायक जावेद अली समते कई हस्तियों के टैटू बना चुके हैं Rachit Jadoun
कोरोना ने कई लोगों के सपनों पर ब्रेक भले ही लगा दिया हो लेकिन महामारी उनके हौसले नहीं तोड़ पाई है. अलीगढ़ के टैटू आर्टिस्ट रचित जादौन (attoo Artist Rachit Jadoun) के हौसले भी बुलंद हैं. रचित ने उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर अलीगढ़ से मायानगरी मुंबई तक का सफर तय किया है.
नई दिल्ली: कोरोना ने कई लोगों के सपनों पर ब्रेक भले ही लगा दिया हो लेकिन महामारी उनके हौसले नहीं तोड़ पाई है. अलीगढ़ के टैटू आर्टिस्ट रचित जादौन (attoo Artist Rachit Jadoun) के हौसले भी बुलंद हैं. रचित ने उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर अलीगढ़ से मायानगरी मुंबई तक का सफर तय किया है. कोरोना की दूसरी लहर में जब मुंबई में फिर से लॉकडाउन लगा तो वह अलीगढ़ आ गए. फिलहाल वह कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए घर—घर जाकर टैटू बना रहे हैं. उनका सपना खुद का स्टूडियो खोलकर सेलिब्रिटीज के टैटू बनाने का है.
7 साल की उम्र में शुरु किया काम
अलीगढ़ के किशनपुरा के रहने वाने रचित जादौन का मन बचपन से ही टैटू डिजाइनिंग की तरह झुक गया था. 7 साल की उम्र से उन्होंने स्केच बनाने का काम शुरू कर दिया था. सपने के पीछे भागते—भागते रचित ने अपना स्कूल छोड़ दिया. इसकी जगह वह स्केच व टैटू बनाने की कल सीखने लगे. उस समय यह उनके जीवन का सबसे बड़ा फैसला था. आज सपने के पीछे भागते-भागते उनको 14 साल हो गए हैं.
इतनी की मेहनत
रचित जादौन ने कहा कि टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए उन्होंने रोजाना 5-6 घंटे अभ्यास किया है. वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शुरू में काफी मुश्किल से उन्होंने अपने माता-पिता को समझाया. आज वह परिवार के सहयोग से ही इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं. 2018 में उन्होंने अलीगढ़ में एक स्टूडियो में ज्वाइन किया था, जहां रचित ने टैटू बनाने के गुर सीखे. इसके बाद नवंबर 2020 में वह मुंबई चले गए. वहां उन्होंने एक निजी स्टूडियो ज्वाइन कर लिया और ट्रेनी बन गए. उस स्टूडियो में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या समेत कई नामी—गिरामी लोगों के टैटू बनाए जाते हैं. इस बीच रचित ने घर—घर जाकर फ्रीलांसिंग टैटू आर्टिस्ट का भी काम किया. रचित एक टैटू के 3000 से 4000 रुपये लेते हैं. इस साल जब कोरोना की दूसरी लहर ने कहर ढाया तो मुंबई में फिर से लॉकडाउन लग गया. इसके बाद वह मई में अलीगढ़ वापस आ गए.
कई खिलाड़ियों के बनाए टैटू
रचित का कहना है कि इससे उनके हौसले नहीं टूटे हैं. उनका सपना दिल्ली या गुरुग्राम में खुद का स्टूडियो खोलने का है. वह इसे पूरा करके ही रहेंगे. लॉकडाउन के बाद वह फिर से मुंबई जाकर ट्रेनिंग पूरी करेंगे. गायक जावेद अली उनकी इस प्रतिभा को परख चुके हैं. साथ ही रचित हिमाचल के रणजी प्लेयर निखिल गंगटा, क्रिकेटर प्रियम गर्ग, पारस डोगरा और रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों के टैटू डिजाइन कर चुके हैं.