Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा-अनुज हादसे का शिकार! चालबाज़ भाई-भाभी ने रची साजिश, नई मुसीबत से कैसे होगा बेड़ा पार
Anupamaa New Episode: अनुपमा सीरियल (Anupamaa Serial) के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा को किसी बुरे हादसे के होने का अहसास होगा. चालबाज भाई-भाभी अनु-अनुज के खिलाफ नया प्लान बनाते दिखेंगे.
Anupamaa Latest Episode Written Update: अनुपमा सीरियल (Anupamaa Serial) में पाखी-अधिक की शादी ड्रामा के बाद अब कहानी नया मोड़ लेने जा रही है. पाखी को अनुपमा (Anupama) ने घर से निकाल तो दिया है यह सोचकर कि उसकी बेटी को अक्ल आ जाएगी लेकिन यहां अनुपमा की खुद की जान पर अब बन आई है. जी हां...मेकर्स ने अनुपमा सीरियल (Anupama New Episode) में एक बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला कर लिया है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा, अनुज और छोटी अनु एक ट्रिप के लिए निकलते दिखाए जाएंगे.
ट्रिप पर होगा हादसा!
अनुपमा सीरियल (Anupama Today Episode) के नए प्रोमो में साफ देखने को मिल रहा है कि अनुपमा-अनुज छोटी बेटी को लेकर घर से बाहर जा रहे हैं. तभी अनु को ऐसे अंदेशा होता है कि कुछ बुरा होने वाला है. अनुपमा (Rupali Ganguly) इन अंदेशों को नजरअंदाज करते हुए ट्रिप पर निकल जाएगी. वहीं दूसरी तरफ जब पाखी को पता लगेगा कि उसे घर से निकालकर उसकी मां घूमने चली गई है तो उसका खून खौल जाएगा. अपनी मां के खिलाफ वह मन में जहर भर लेगी.
चालबाज भाई-भाभी रचेंगे नई साजिश
अनुपमा-अनुज (Rupali Ganguly-Gaurav Khanna) ने पाखी और अधिक को घर से निकालने के बाद अंकुश-बरखा को भी घर से बाहर निकालने का फैसला कर लिया है. ट्रिप पर निकलने से पहले अनुपमा (Anupama Story) अंकुश और बरखा से कह देती है जितनी गलती पाखी की थी उतनी ही बरखा भाभी की भी थी, ऐसे में आप लोग भी अपना कहीं और रहने का इंतजाम कर लीजिए. अंकुश के इस बात को सुनने के बाद होश उड़ जाते हैं.
अनुपमा के फैसले के बाद बरखा शांत बैठने वालों में से नहीं है. वह पाखी को जाकर भड़काने का काम करती है. पाखी भी अपनी मां और अनुज के ट्रिप और उनकी खुशियों को बर्बाद करने की प्लानिंग में लग जाती है. अनुपमा सीरियल में आने वाले ट्विस्ट और कहानी को जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर