नई दिल्ली: जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर के अंदरविवादों की बाढ़ सी आ गई है. घर के सभी सदस्यों में वैसे तो तकरार का माहौल बना हुआ है लेकिन यहां जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच बीते दिनों से शुरू हुआ झगड़ा अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.  आज के एपिसोड में भी दोनों के बीच सारी हदें पार करने वाली बहस देखने को मिलने वाली है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का आज आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो ( Bigg Boss Promo Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल बीते दिनों हुए एक टास्क में जैस्मिन और राखी के बीच लड़ाई के दौरान राखी की नाक पर चोट लग गई थी, इसके बाद बिग बॉस ने जैस्मिन को काफी डांट लगाई थी. राखी की नाक पर चोट के बाद उन्हें काफी सेंपेथी मिली है. उनका एक्स-रे भी करवाया गया. लेकिन इसके बाद हद तब हो गई जब राखी ने खुद ही जैस्मिन के सामने यह स्वीकार किया कि वह नाटक कर रही थीं. वहीं अब आज के एपिसोड में फिर से राखी और जैस्मिन के बीच जुबानी जंग होने वाली है. देखिए ये VIDEO... 




जैस्मिन को लगातार इस बात की नाराजगी है कि बिग बॉस ने राखी के झूठ के बदले उनकी ही क्लास लगाई है. लेकिन जब राखी ने उनके साथ गलत हरकत की तब बिग बॉस ने उन्हें कुछ नहीं कहा था. अपनी नाराजगी को दिखाने के लिए जैस्मिन ने भी शराफत की हदें पार कर दीं. अब वह लगातार राखी की नाक की चोट का मजाक बना रही हैं. इसी वजह से दोनों के बीच एक बार फिर जंग छिड़ गई है.


सामने आए इस प्रोमो वीडियो में जैस्मिन, राखी को बार-बार उनकी नाक को लेकर ताना मारती नजर आ रही हैं. इस प्रोमो में राखी किचन में बर्तन साफ कर रही हैं और जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली के साथ सोफे पर बैठीं उन्हें ताना मारती दिख रही हैं, जैस्मिन, राखी की नाक को लेकर तंज कसती हैं और कहती हैं- 'राखी तेरी नाक गिर जाएगी.' राखी को यही बात बुरी लगती है. उन्होंने कहा कि वह जैस्मिन को बर्तन की तरह धो देंगी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के लिए खूब बातें सुनाईं. राखी ने कहा कि जैस्मिन की शक्ल चमगादड़ जैसी दिखती है, जिसके बदले में जैस्मिन ने उन्हें यह ताना मार दिया कि कम से कम उन्होंने अपने चेहरे को दोबारा बनवाया तो नहीं है. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें