नई दिल्ली: टीवी की दुनिया के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) के खत्म होने के बाद से लोगों को अब सलमान खान (Salman Khan) के शो का बेसब्री से इंतजार है. इसलिए बिना देर किए दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने अब इस शो के आगाज का ऐलान कर दिया है.  


कब होगा शो प्रीमियर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को हुए फिनाले के बाद मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सलमान खान आने वाले सीजन को लेकर कुछ खास बातें बता रहे हैं. इस सबके साथ ही वीडियो के अंत में बताया गया है कि 'बिग बॉस 15' अगले महीने की शुरुआत में ही शुरू हो जाएगा. शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर, शनिवार को किया जाएगा. देखिए ये वीडियो...



कैप्शन में छिपे हैं कई राज 


इस वीडियो के साथ कैप्शन में सारी जानकारी दी गई है, इसमें लिखा है, 'हर सीजन में होता है एक नया ट्विस्ट, बिग बॉस का यह सीजन भी लाएगा सदस्यों के लिए नई-नई समस्याएं. सफर होगा उनका, मगर एंटरटेनमेंट हमारा. तो क्या रेडी हैं आप बिग बॉस 15 की प्रीमियर नाइट के लिए… 2 अक्टूबर से देखिए, शनिवार-रविवार 9.30 बजे और सोमवार-शुक्रवार 10.30 बजे, केवल कलर्स पर.'


बहुत कठिन है डगर


इस वीडियो में एक बार फिर सलमान खान जंगल में नजर आ रहे हैं. जहां एक खूबसूरत सा पेड़ है जिसका नाम 'विश्वसुंट्री' है. यहां पर सलमान मॉस्क्यूटो रैकेट से मच्छर मारते हैं और पेड़ से पूछते हैं कि 'सोने की सुविधा यहां कहां है?' 'विश्वसुंट्री' की आवाज बनीं रेखा जवाब देती हैं, 'यहां नींद कहां आएगी. इस जंगल की सर्द हवाएं उन्हें सताएगी.' 


इसे भी पढ़ें: Alia Bhatt ने बैकलेस बिकिनी में समंदर किनारे की मस्ती, साथ में दिखा ये खास शख्स


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें