Bigg Boss 17 Abhishek Kumar: 'बिग बॉस 17' के घर में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जो दर्शकों को भी हैरान कर रहे हैं. काफी लंबे समय से अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), ईशा मालविया (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है. पिछले दिनों भी अभिषेक और समर्थ के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हौरान कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झगड़े के दौरान अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अभिषेक को घर से बेघर करने का फैसला करते हुए उनको एविक्टेड कर दिया, लेकिन इसी बीच अब खबर आ रही है कि अभिषेक की घर में वापसी हुई है. 'बिग बॉस' के करीबी सूत्र 'द खबरी' के मुताबिक, उन्हें सलमान खान (Salman Khan) द्वारा शो में वापस लाया गया. 'द खबरी' ने इस बात की जानकारी हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. 



घर में हुई अभिषेक की वापसी 


'द खबरी' ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ब्रेकिंग बिग बॉस 17... HMS से पूछा गया कि घर में अभिषेक कुमार को कौन चाहता है? मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और आयशा खान ने हाथ उठाए और अभिषेक कुमार वापस घर में आए'. 'द खबरी' के मुताबिक, शनिवार के 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) पर सलमान ने अभिषेक को ज्यादा उकसाने के लिए समर्थ जुरेल की क्लास लगाई और उन्हें भी इस मामले में उतना ही गलत बताया. 



वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई क्लास


बाद में सलमान ने अभिषेक के लिए सजा का ऐलान करते हुए अंकिता की भी आलोचना की और कहा कि उन्होंने एकतरफा फैसला लिया. वहीं, 'बिग बॉस' के नए प्रोमो में सलमान खान को समर्थ को अभिषेक को भड़काने के न रोकने के लिए घर के सदस्यों को डांटा. उन्होंने 'वीकेंड का वार' पर सीमा पार करने और अपने मेंटल हेल्थ पर किसी को भड़काने के लिए चिंटू की जबरदस्त क्लास लगाई.