Abhishek Kumar Share Emotional Video: बिग बॉस 17 के सभी कंटेस्टेंट फिनाले के बाद से इंटरनेट पर छाए हुए हैं. फैंस भी उनके गेम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहे हैं. मनारा, मुनव्वर के बाद अब अभिषेक कुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है. उन्होंने कुछ मिनटों पहले ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पिता के साथ बहुत भावुक दिखाई दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक कुमार ने शेयर किया पिता का इमोशनल वीडियो


किसी भी पिता की तरह फिनाले में अभिषेक को स्टेज पर देख उनके पिता भी भावुक हो गए थे. अब अभिषेक ने उसी पल को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनके पिता फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. वहीं, अभिषेक उन्हें कहते सुनाई दे रहे हैं कि अब रोने की बात नहीं है. इस इमोशनल वीडियो को फैंस के साथ शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "देखा कहा था ना पापा, करके दिखा दिया. अब बस खुश."



मिनटों में वायरल हुआ वीडियो


देखते ही देखते अभिषेक और उनके पिता का यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. वीडियो पर 2.7 मिलियन व्यूज आए हैं. साथ ही अभिषेक के फैंस कमेंट सेक्शन में भी लगातार उनका सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं.



बिग बॉस के बाद मिल रही है लाइमलाइट


अभिषेक हर तरह से बिग बॉस 17 के टॉप कंटेस्टेंट रहे हैं. लोगों ने उनके गेम को बहुत पसंद किया. यही कारण है कि फिनाले के बाद भी ढेर सारे फैंस लगातार इंटरनेट पर अभिषेक को विजेता बताते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं. साथ ही उन्हें अक्सर स्पॉट भी किया जा रहा है. बता दें कि जल्द ही अभिषेक के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स होने वाले हैं.