`इतने बुरे दिन आ गए…` Bigg Boss OTT 3 में अरमान मलिक ने दोनों बीवियों संग की एंट्री; देवोलीना भट्टाचार्जी को आया गुस्सा
Devoleena Bhattacharjee: `बिग बॉस ओटीटी 3` का आगाज हो चुका है, जिसका आज दूसरा दिन है और घर में कंटेस्टेंट्स के बीत भी तू-तू मैं-मैं का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन बिग बॉस से घर में आए कंटेस्टेंट्स को लेकर बाहर की दुनिया में भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है, जहां हाल ही में एक बार देवोलीना भट्टाचार्जी का गुस्सा फूटा है.
Devoleena Bhattacharjee On Armaan Malik and His Two Wives: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आगाज हो चुका है. इस सीजन को बॉलीवुड के 'झकास' एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. शो में 16 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं और सभी जानी-मानी हस्तियां हैं, जिनके बीच तू-तू मैं-मैं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, जिसकी वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन बिग बॉस से घर में आए कंटेस्टेंट्स को लेकर बाहर की दुनिया में भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है.
इसी बीच टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी भी शो में आए कंटेस्टेंट्स को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं. 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित गैरा की एंट्री के बाद अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक की एंट्री को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
अरमान मलिक और दोनों पत्नियों पर साझा निशाना
हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'क्या आपको लगता है कि ये एंटरटेनमेंट है? ये एंटरटेनमेंट नहीं, गंदगी है. इसे हल्के में लेने की गलती न करें, क्योंकि ये कोई रील नहीं, रियल है. मेरा मतलब, मुझे ये भी समझ नहीं आ रहा कि कोई इस बेशर्मी को एंटरटेनमेंट कैसे कह सकता है? मुझे इसके बारे में सुनकर ही घिन आती है. केवल 6/7 दिनों में प्यार हुआ, शादी हुई और फिर पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त के साथ भी वही हुआ. ये मेरी कल्पना से परे है'.
देवोलीना ने बिग बॉस पर उठाए सवाल
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'और बिग बॉस आपको क्या हो गया है? क्या इतने बुरे दिन चल रहे हैं आपके कि आपको पॉलीगेमी एंटरटेनमेंट लग रही है? ऐसे कंटेस्टेंट्स का परिचय देते समया आप क्या क्या सोच रहे थे? इस शो को बच्चों से लेकर बुजुर् सभी देखते हैं. आप नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं कि वे 2-3-4 शादियां कर सकते हैं? क्या सभी लोग एक साथ खुशी से रह सकते हैं? जाकर उनसे पूछिए जो हर दिन ऐसी घटनाओं को झेल रहे हैं, दुख में जी रहे हैं'. उनके इस ट्वीट पर काफी सारे फैंस भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं.