KBC 15: `सर मारना शुरू करते हैं तो...` अमिताभ बच्चन ने इस क्रिकेटर की तारीफों में बांधे पुल
KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन क्रिकेटर रोहित शर्मा की तारीफों में पुल बांधते नजर आए हैं. अमिताभ रोहित शर्मा की तरीफ में कहते हैं,`अद्भुत खिलाड़ी है सर मारना शुरू करते हैं तो बस...`
Amitabh Bachchan on Rohit Sharma: कौन बनेगा करोड़पति में हर दिन खिलाड़ी अपने ज्ञान के दम पर प्राइज मनी जीतते हैं और सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. केबीसी 15 के लेटेस्ट एपिसोड में भी आशिकाना अरोड़ा नाम के कंटेस्टेंट लाइफलाइन के बावजूद 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाते और गेम क्विट कर जाते हैं. जिसके बाद नए खिलाड़ी के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खेल शुरू करते हैं. जहां खेल के बीच अमिताभ बच्चन इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफों में पुल बांधते नजर आते हैं.
बिग बी ने रोहित शर्मा की तारीफों में बांधे पुल
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के लेटेस्ट एपिसोड में नए कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 15) गेम शुरू करते हैं. जहां 10 हजार के सवाल पर अमिताभ पूछते हैं वह कौन-सा भारतीय खिलाड़ी है जिसने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस सवाल का सही जवाब रोहित शर्ममा होता है. सवाल के बाद अमिताभ बच्चन, रोहित शर्मा (Cricketer Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए कहते हैं- 'अद्भुत खिलाड़ी है सर मारना शुरू करते हैं तो बस...'
KBC में इस बार हुए कई बदलाव
अगर आप केबीसी (KBC 15 Latest Episode) देखते हैं तो आपको सीजन 15 में हुए सभी बदलाव मालूम होंगे. लेकिन अगर आप नहीं देखते हैं तो बता दें इस बार सुपर संदूक नाम की एक चीज जोड़ी गई है. जिसमें 90 सेकेंड के अंदर कंटेस्टेंट के सामने 10 सवाल रखे जाते हैं. सुपर संदूक में हर सवाल का जवाब देने पर 10 हजार की राशि मिलती है. कम से कम 50 हजार की राशि जीतने पर कंटेस्टेंट अपनी किसी एक खोई हुई लाइफलाइन को जिंदा कर सकता है या फिर जीती हुई रकम को बैंक में ट्रांसफर कर सकता है. सुपरसंदूक कंटेस्टेंट के सामने 3 लाख 20 हजार का पड़ाव पार करने के बाद खुलता है.