Divya Agarwal on Divorce Rumours: 'बिग बॉस ओटीटी विनर' और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने आखिरकार पति अपूर्व पडगांकर संग तलाक की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. दरअसल, दिव्या ने अचानक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. उनके इस कदम से फैन्स हैरान रह गए थे और उनके तलाक की अफवाहें उड़ने लगी थीं, लेकिन दिव्या ने इंस्टाग्राम के जरिये ही इन अफवाहों पर अब अपना रिएक्शन दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साफ किया कि उनके और उनके पति अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के बीच सबकुछ सही है. दिव्या ने कहा कि उन्होंने अपने अकाउंट से कई दूसरे पोस्ट भी हटा दिए हैं, लेकिन मीडिया ने 'केवल मेरी शादी को देखना और रिएक्शन देना चुना.'


'धड़क 2' से लेकर 'भूल भुलैया 3' तक... 'एनिमल' के बाद नेशनल क्रश Triptii Dimri के हाथ लगीं ये बड़ी फिल्में


'उनका काम मीडिया में चर्चा का टॉपिक बने'
दिव्या अग्रवाल ने आगे कहा कि आगे चलकर वह यही चाहती हैं कि उनका काम मीडिया में चर्चा का टॉपिक बने. उन्होंने लिखा, ''मैंने कोई शोर नहीं मचाया... मैंने कोई कमेंट या कहानी नहीं बनाई... मैंने 2500 पोस्ट हटा दिए, फिर भी मीडिया ने केवल मेरी शादी को देखने और उस पर रिएक्शन देने का फैसला किया.''


ओटीटी पर धमाल मचाएगी अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे', जानें कब और कहां देखें?


'अब वे क्या उम्मीद कर रहे हैं- बच्चे या तलाक?'
उन्होंने लिखा, ''यह अजीब है कि लोग मुझे कैसे देखते हैं और मुझसे किस तरह की उम्मीद करते हैं. मैंने हमेशा कुछ ऐसा किया है, जिसकी लोगों ने कभी मुझसे उम्मीद नहीं की थी. और अब वे क्या उम्मीद कर रहे हैं- बच्चे या तलाक? ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. वास्तव में, मेरी प्रोफाइल पर मेरी पहली पिन की गई पोस्ट (कार्टेल रिव्यू) वह चीज है, जिसके बारे में मैं अब से बात करना चाहती हूं. हर फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है और भगवान की कृपा से मेरे पति मेरे ठीक बगल में खर्राटे ले रहे हैं.''



20 फरवरी 2024 को हुई थी दिव्या और अपूर्व की शादी
बता दें कि दिव्या अग्रवाल और बिजनेमैन अपूर्व पडगांवकर इसी साल 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी से पहले ईटाइम्स को दिए इंरटरव्यू में दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगांवकर के बारे में बात करते हुए कहा था, ''वह मुझे लाइफ में वापस लेकर आए. जब मेरे पिता का निधन हो गया तो मैंने मंदिर जाना बंद कर दिया था, मैंने चीजों पर विश्वास करना बंद कर दिया था. लेकिन उन्होंने मेरे जीवन में विश्वास बहाल किया, इसलिए इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगी.''