Harshvardhan Nawathe Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति आज देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो है जो सपनों को पिछले 22 सालों से साकार करता आ रहा है. वो सपने जो लोगों को अधूरे से लगते हैं केबीसी (KBC) में आकर उनके भी पूरे होने की उम्मीद सी बंध जाती हैं. इस सो को 22 साल पूरे हो चुके हैं और यहां आने वाले कंटेस्टेंट की सिर्फ दो ही चाह होती है. पहली अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से साक्षात मिलना और दूसरा करोड़पति बनना और सबसे पहले जिस शख्स की ये दोनों ही ख्वाहिश पूरी हुई वो थे हर्षवर्धन नवाथे (Harshvardhan Nawathe) जो साल 2000 में पहले इस शो के पहले करोड़पति बने. उस  वाक्ये को अब 22 साल हो चुके हैं और अब इतने सालों बाद हर्षवर्धन कहां हैं, कैसी जिंदगी जी रहे हैं चलिए बताते हैं आपको. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हो गई शादी, दो बच्चों के बन चुके हैं पिता
जब हर्षवर्धन नवाथे ने 22 साल पहले शो में हिस्सा लिया था उस वक्त वो अविवाहित थे और पढाई कर रहे थे लेकिन आज 22 साल बाद उनकी जिंदगी काफी बदल चुकी है. वो अब नौकरी पेशे वाले इंसान हैं जिनकी शादी हो चुकी है और वो दो बच्चों के पिता भी बन चुके हैं. मुंबई में परिवार के साथ हर्षवर्धन रहते हैं और कोरपोरेट सेक्टर से जुड़ हैं. उनकी शादी एक मराठी एक्ट्रेस से हुई है उनका बड़ा बेटा 14  साल का है और छोटा 10 साल का. फिलहाल वो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 



आईएएस बनना चाहते थे हर्षवर्धन
जब हर्षवर्धन नवाथे इस शो मे आए उस वक्त वो सिविल सर्विसेज की तैयारी में लगे थे और हमेशा से आईएएस बनना चाहते थे. लेकिन शो में अपने ज्ञान के बल पर वो जीत गए और इतना पैसा मिलने के बाद ये सपना अधूरा ही रह गया. वो हायर एजुकेशन के लिए विदेश चले गए और पैसे को अच्छी जगह इन्वेस्ट करने के तरीकों में ही उलझ गए. हालांकि किस्मत ने उनका साथ दिया और उनके साथ सब अच्छा ही हुआ लेकिन उन्हें आज भी लगता है कि अगर वो ये शो नहीं जीतते तो आज एक आईएएस होते. फिलहाल वो जहां हैं काफी खुश हैं और इस वक्त को भी वो खुलकर इन्जॉय करते हैं.   



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर