क्रिश्चियन से मुस्लिम बने थे विवियन डीसेना, सालों बाद बताया कैसा था परिवार का रिएक्शन
Vivian Dsena ने `बिग बॉस` में अपने धर्म परिवर्तन को लेकर बात की. एक्टर ने बताया कि उन्होंने कब धर्म बदला था. उस वक्त परिवार में क्या हुआ था और पिता ने कैसे रिएक्ट किया था.
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस' में 'मधुबाला' एक्टर विवियन धमाल मचा रहे है. शो में हाल ही में एक्टर ने अपने धर्म बदलने को लेकर बात की. साथ ही बताया कि जब उन्होंने ऐसा किया तो रिश्तेदार पिता को फोन करके भड़काते थे. एक्टर ने कहा कि उस वक्त उनके पिता ने उनका साथ दिया और बाकी रिश्तेदारों की बोलती बंद कर दी.
अरफीन और शिल्पा शिरोडकर से की बात
'बिग बॉस' में विवियन अपनी निजी लाइफ को लेकर अरफीन और शिल्पा शिरोडकर से बात करते नजर आए. विवियन कहते हैं- 'मैंने सोचा यार एक आर्टिकल दे देता हूं ताकि सब कुछ क्लियर हो जाए. मेरे पापा को उनके किसी भाई का फोन आया. सीधे बोले आपने सुना? ये कैसे करने दिया आपने. तब पापा ने कहा- आपके पास उसका फोन नंबर है? बीते 18 साल से वो मुंबई में है. क्या आपने कभी उसे फोन किया. क्यों वो जानता है आपको? इन सवालों का उनके पास कोई जवाब नहीं था. तो पापा ने कहा चलो फोन रखो.'
'बिग बॉस 18' का पहला वीकेंड का वार: सलमान ने लगाई नायरा की क्लास तो विवियन और चाहत में सुलगी आग
उगते सूरज को दुनिया सलाम करती है
विवियन ने आगे कहा- 'जब मैं यमुनानगर में वन बेडरूम में पांच लोगों के साथ रहता था, तब किसी ने फोन नहीं किया. बेटा खाने के पैसे हैं या फिर नहीं? अब सबको कजन, भान्जा मेरा भतीजा याद आ रहा है. मेरी मम्मी ने एक बात मुझसे काफी वक्त पहले कही थी. दुनिया हमेशा उगते सूरज को सलाम करती है '
2019 में बदला धर्म
विवियन की पहली शादी वाहबिज से हुई थी. वाहबिज से तलाक के बाद विवियन ने नौरन अली से शादी की थी. नौरन से शादी के लिए विवियन ने अपना धर्म बदल लिया था. उस वक्त बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि 'वो 2019 में मुस्लिम बने थे. मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं बदला. मैं क्रिश्चियन पैदा हुआ था और अब इस्लाम फॉलो करता हूं. मैंने 2019 रमजान के महीने में इस्लाम फॉलो करना शुरू कर दिया था. मुझे 5 टाइम की नमाज पढ़ने से सुकून मिलता है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.