`कोई मूंछ लगाने से पृथ्वीराज चौहान नहीं बन जाता..`, अक्षय कुमार पर भड़के मुकेश खन्ना, डूब गई थी 220 करोड़ी फिल्म
`शक्तिमान 2` को लेकर मुकेश खन्ना चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने अक्षय कुमार पर ताना मारा है. `सम्राट पृथ्वीराज` के न चलने और अक्षय कुमार के अंदाज को लेकर उन्होंने रिएक्ट किया है. जहां उन्होंने कहा कि कोई मूंछ लगाने से पृथ्वीराज चौहान नहीं बन जाता है.
'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने हाल में ही अक्षय कुमार पर ताना मारा. उनकी फ्लॉप फिल्म को लेकर 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मालूम हो, अक्षय कुमार इस वक्त बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं. साल 2022 में उनकी एक्शन पीरियड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' आई थी जो मेगा बजट थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
मुकेश खन्ना इन दिनों 'शक्तिमान 2' को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वह एक बार फिर आइकॉनिक शो लेकर आ रहे हैं. इसका टीजर भी वह रिलीज कर चुके हैं. इस वजह से वह मीडिया से रूबरू हुए और अक्षय कुमार पर भी बातों ही बातों में ताना मार गए.
मुकेश खन्ना ने मारा अक्षय कुमार को ताना
एक सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, 'अक्षय कुमार आखिर क्यों 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म में पृथ्वीराज चौहान नहीं लगे? सिर्फ मूछे और विग लगाने से थोड़ी कोई बन जाता है. एक चलने-फिरने का तरीका होना चाहिए.'
अक्षय कुमार के सपोर्ट में उतरे फैंस
अब ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों का रिएक्शन भी सामने आने लगा. लोगों ने मुकेश खन्ना को ट्रोल किया तो कुछ ने उनके साथ सहमति जताई. वहीं अक्षय कुमार के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए. लोगों ने कहा कि वह वो खिलाड़ी हैं जो रोजाना घंटों एक्टिंग में गुजारते हैं. जो एक डिसिप्लिन लाइफ जीते हैं.
सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर हाल
sacnilk के मुताबिक, अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज का बजट 220 करोड़ रुपये करीब था. लेकिन इसने वर्ल्ववाइड सिर्फ 90 करोड़ का कारोबार किया. जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो ये कमाई सिर्फ 68.25 करोड़ रुपये तक ही सीमित रह गई थी. ऐसे में मेकर्स को भारी नुकसान हुआ था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.