Bigg Boss 16 Promo: `बिग बॉस` 16 के प्रोमो के लिए सलमान खान बने गब्बर सिंह
Bigg Boss 16: रियलिटी शो `बिग बॉस 16` का धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान खआन गब्बर बने दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही दबंग खान ने गब्बर के डायलॉग भी ट्विस्ट करके बोले हैं.
Bigg Boss 16 Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 16 के एक दिलचस्प नए प्रोमो को दिखाने के लिए प्रतिष्ठित फिल्म 'शोले' से अपने अंदर के गब्बर सिंह को दिखाया. फिल्म गब्बर के डायलॉग्स को ट्विस्ट के साथ बोलते हुए, सलमान को यह कहते हुए सुना जाता है, "पचास पचास कोश जब बचा रोएगा मां कहेगी सो जा वरना बिग बॉस आ जाएगा."
सलमान खान की एंट्री
जैसे गब्बर को 1975 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म में पेश किया गया था, उसी तरह, डकैत की तरह कपड़े पहने सलमान उसी बैकग्राउंड स्कोर के साथ सीन में एंट्री करते हैं, जिसका इस्तेमाल 1975 की फिल्म में प्रतिष्ठित खलनायक के लिए किया गया था, जिसे मूल रूप से अमजद खान ने निभाया था.
बिग बॉस खेलेंगे इस बार
उन्होंने कहा कि इस बार गेम बदलने वाला है क्योंकि बिग बॉस खुद गेम खेलेंगे. बिग बॉस जो हर सीजन की आवाज हुआ करते थे, अब गेम खेलेंगे और इसका हिस्सा बनेंगे. शो के निर्माताओं द्वारा अनावरण किए गए पहले प्रोमो में नए सीजन की झलक दिखाई गई थी.
कौन हैं बिग बॉस
सलमान ने इसका परिचय देते हुए कहा कि "पिछले 15 सालों से, बिग बॉस ने हर किसी का खेल देखा है, लेकिन अब उनका खेल खेलने का समय है. सुबह होगी, लेकिन आसमान में चांद दिखाई देगा, गुरुत्वाकर्षण अब मौजूद नहीं है, और घोड़ा भी सीधा चलेगा और परछाई भी आपको छोड़कर खेल खेलेगी." और अंत में, सलमान ने जोर देकर कहा, "क्योंकि इस बार बिग बॉस खेल खेलेंगे."
ये हो सकते हैं कंटेस्टेंट्स
मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, 'इम्ली' फेम सुंबुल तौकीर, टीना दत्ता, सुरभि ज्योति, अब्दु रोजिक और अन्य नाम इस शो का हिस्सा होने की अफवाह है. लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर