Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान के सबसे विवादित रियलिटी शो को शुरू होने में महज चंद घंटे बचे हैं. इस बीच शो के कई दिलचस्प प्रोमो सामने आए हैं. नामचीन कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु महाराज अनिरुद्धाचार्य भी सलमान खान (Salman Khan) के इस ग्रैंड प्रीमियर में बतौर मेहमान आए. इस दौरान दबंग खान के साथ-साथ महाराज ने भी 'बिग बॉस' में आने वाले खिलाड़ियों से बात की. प्रोमो में जैसे ही एक कंटेस्टेंट आया तो अनिरुद्धाचार्य शादी का मुद्दा छेड़ देते हैं. इसके बाद सलमान खान शादी को लेकर ऐसा जवाब देते हैं कि सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजनीति से अब 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट बनें तेजिंदर सिंह बग्गा
इस प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्धाचार्य कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इसके बाद वो सलमान खान के बगल में खड़े कंटेस्टेंट से पूछते हैं 'आप किस उद्देश्य से यहां आए हैं? इस पर कंटेस्टेंट जवाब देते हैं कि राजनीति लोग बहुत लालची होते हैं. लालच ऐसा होता कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमें जानें. इसके बाद महाराज पूछते हैं कि आपका विवाह हो गया? जवाब में वो कहते हैं नहीं?' 


 



लास्ट टाइम फैन को लगा बड़ा झटका, निया शर्मा नहीं होंगी शो का हिस्सा; पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'सॉरी..'


सलमान को चाहिए भगोड़ी लड़की
इसके बाद महाराज कहते हैं- 'दो देखनी पड़ेगी. एक आपके लिए भी. इससे पहले कि वो अपनी बात बोल पाते, सलमान कहते हैं नहीं नहीं. तभी महाराज कहते हैं- मैं जो लाऊंगा वो भागेगी नहीं. से सुनकर दबंग खान मजाकिया अंदाज में कहते हैं- हमको भगोड़ी ही चाहिए.ये कहते ही जोर-जोर से हंसने लगते हैं.'


 



 


कौन हैं तेजिंदर पाल सिंह बग्गा?


इस प्रोमो वीडियो में चेहरा तो पूरा नहीं दिखाया गया. लेकिन झलक से इतना साफ है कि ये तेजिंदर पाल सिंह बग्गा हैं. तेजिंदर बीजेपी के दिल्ली यूनिट के प्रवक्ता हैं. इसके अलावा वो एक टी-शर्ट क्लोदिंग के मालिक भी हैं. आपको बता दें, 'बिग बॉस सीजन 18' का ग्रैंड प्रीमियर रविवार रात 9 बजे से हैं.


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.