Anupamaa Samar: तो क्या `अनुपमा` छोड़ने के बाद सलमान खान के `बिग बॉस 17` में एंट्री लेगा ये एक्टर?
Anupamaa में समर का रोल निभाने वाले सागर पारेख ने शो छोड़ दिया है. इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो सलमान खान के रियलिटी शो `बिग बॉस 17` में नजर आ सकते हैं. हालांकि इस बारे में कोई भी पुख्ता खबर नहीं है.
Anupamaa Samar: 'अनुपमा' सीरियल में समर का रोल निभाने वाले सागर पारेख (Sagar Parekh) ने शो छोड़ दिया है. सागर का शो को छोड़ने का ट्रैक सीरियल में ड्रामेटिक तौर पर दिखाया जा रहा है. शो में दिखाया जाएगा कि समर की मौत हो गई है. लेकिन सागर पारेख के शो छोड़ने के पीछे की वजह रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो सागर को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है.
इस वजह से छोड़ा शो
हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodllife.com के अनुसार सागर पारेख को सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है. इतना ही नहीं सागर का शो में आना लगभग तय है. हालांकि इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन अचानक पॉपुलर शो छोड़ देना और फिर 'बिग बॉस सीजन 17' में बतौर कंटेस्टेंट नाम आना, कहीं ना कहीं इन खबरों को और जोर दे रहा है.
रुपाली गांगुली ने शेयर किया पोस्ट
समर पारेख के शो से अलविदा कहने पर रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए प्यार भरा नोट लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा- 'बकुड़ा समर.. ये बहुत मुश्किल भरा वक्त है जब अपने बच्चे को अनुपमा से विदा करना पड़ रहा है. लेकिन मैं तुमसे सही में बहुत प्यार करती हूं. भले ही अब तुम इस शो में नहीं हो, लेकिन इस शो में बना हमारा बॉन्ड हमेशा ऐसे ही रहेगा. इतनी खूबसूरत सोल होने के लिए थैंक्यू सागर.'
सेलेब्स कर रहे कमेंट
रुपाली के इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी खूब कमेंट किया. आपको बता दें, पारस कलनावत के शो छोड़ने के बाद सागर पारेख इस शो में बतौर समर नजर आए थे. सागर के लिए ये रोल काफी ज्यादा चैलेजिंग था क्योंकि पारस कलनावत का निभाया गया समर का रोल लोगों के दिलों में बस गया था. फिलहाल ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा कि सागर पारेख 'बिग बॉस 17' में आते हैं या फिर नहीं.