Samarth Jurel-Isha Malviya Breakup: बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन बिग बॉस के खत्म होने के कुछ महीनों में ही ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल का ब्रेकअप हो गया. वहीं अब ईशा मालवीय से अलग होने के बाद समर्थ जुरैल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां बिग बॉस 17 फेम समर्थ जुरैल ने ईशा मालवीय को बहुत बड़ी 'मौकापरस्त' बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समर्थ जुरैल ने ईशा मालवीय को बताया 'मौकापरस्त'


बिग बॉस 17 फेम समर्थ जुरैल ने हाल ही में इंस्टैंट बॉलीवुड को इंटरव्यू दिया है. इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर समर्थ के इंटरव्यू वीडियो पोस्ट किए हैं, जहां समर्थ ने ईशा के लिए कहते दिख रहे हैं- 'वो एक्चुअली बहुत बड़ी Opportunist (मौकापरस्त) है. उशका ऐसा था कि, कोई भी इवेंट हो रहा है या कोई भी फंक्शन हो रहा है तो मुझसे बात करने लग जाएगी. उदाहरण के तौर पर, होली इवेंट था, हमारी बातचीत एकदम बंद थी. लेकिन एक दिन पहले ही मुझसे बात करने लग गई कि तू आ रहा है ना? मुझे बाहर तक इसलिए ले गई क्योंकि पैप्स खड़े थे, ताकि हमारी स्पॉटिंग हो जाए. पता चल जाएगा लोगों को कि हम साथ में हैं.' 


एक दिन में 30 गोलियां, लगे इंजेक्शन...'नागिन' बनने से पहले एक्ट्रेस की ऐसी हो गई थी हालत; अब बताया दर्द


ईशा मालवीय के लिए समर्थ जुरैल का शॉकिंग दावा


समर्थ जुरैल ने इंटरव्यू के अन्य एक वीडियो में कहते दिख रहे हैं- 'उसने लाइव में बोला था कि काटने के लिए कुछ होना भी चाहिए, ऐसे 10 लोगों को मैं पाल सकती हूं. क्या है ये? मतलब, समझ ही नहीं आ रहा मुझे कि क्यों बोल रहे हो आप? आप बोलना है बोलो. मेरे पर मत बोलो, मेरे नाम से आप झूठी स्टेटमेंट मत दो कि हमने म्युचली डिसाइड किया कि नहीं जम रही हमारी उसके लिए भी बेटर है. अरे मेरे लिए क्या बेटर है मुझे पता है. मैं चुप ही था मेरे नाम पर झूठी स्टेटमेंट दोगे तो मैं बोलूंगा.'  


हिमांशी खुराना से ब्रेकअप के बाद मिस्ट्री गर्ल संग नजर आए आसिम रियाज, शेयर की रोमांटिक PHOTO 


ब्लैक-सिल्वर लहंगे में चमकीं तेजस्वी प्रकाश, एक्ट्रेस के मेकअप ने खींचा लोगों का ध्यान