अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का एक्टिंग डेब्यू, शाहरुख खान की जगह बनेंगे Fauji 2, साथ में होंगी गौहर खान
Ankita Lokhande के पति विक्की जैन जल्द ही टीवी पर बतौर एक्टर अपना जलवा बिखेरने वाले हैं. शाहरुख खान के पॉपुलर सीरियल `फौजी` को नए कलेवर के साथ फिर से रिबूट किया जा रहा है जिसका नाम `फौजी 2` है. इस शो में विक्की गौहर खान के साथ लीड रोल में हैं.
Fauji 2: 35 साल पहले शाहरुख खान ने 'फौजी' (Fauji) सीरियल से पॉपुलर हुए थे. ये शो 1989 में दूरदर्शन पर आया था. शो में किंग खान (Shah Rukh Khan) ने अभिमन्यु राय का रोल प्ले किया था. अब इस सीरियल को नए कलेवर में तैयार किया जा रहा है. जिसमें विक्की जैन यानी कि विकास जैन और गौहर खान लीड रोल में होंगे. इस सीरियल का ऐलान शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर किया.
12 नए एक्टर्स आएंगे नजर
'फौजी 2' (Fauji 2) से विक्की जैन (Vicky Jain) ने टेलीविजन में एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं गौहर खान लंबे वक्त बाद किसी शो में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाती नजर आएंगी. इसके अलावा आशीष भारद्वाज दक्ष देसाई के रोल में हैं. जबकि उत्कर्ण कोहली रंगरेज फोगाट, रुद सोनी, हरुन मलिक के रोल में और अयान मनचंदा आकाश छेत्री के किरदार में तो वहीं नीत सतपुड़ा विजय सचान के किरदार में हैं. 'फौजी 2' को प्रोड्यूसर और कास्टिंग डायरेक्टर संदीप सिंह हैं जबकि अभिनव पारीक इसे डायरेक्ट करेंगे.
कैप्टेंसी टास्क में अरफीन खान की हुई जीत, मिला 'टाइम गॉड' का खिताब; श्रुतिका-एलिस की हुई खूब लड़ाई
सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
शो के लीड सितारों के साथ संदीप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में लिखा- 'भारत का सबसे पसंदीदा शो फिर से वापिस आ रहा है. हम लोग आपके सामने इस शो को दोबारा लाना के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फौजी 2.'
टाइटल ट्रैक को सोनू निगम ने दी आवाज
'फौजी 2' के टाइटल ट्रैक को सिंगर सोनू निगम ने गाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में करीबन 11 गाने होंगे. खास बात है कि संदीप सिंह के अलावा इस शो के को-प्रोड्यूसर विक्की जैन भी हैं. आपका बता दें, विक्की जैन का रियल नेम विकास जैन है. ये शो दूरदर्शन पर आएगा. इसके साथ ही हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, गुजराती, पंजाबी और बंगाली भाषा में टेलीकास्ट होगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.