Dayaben AKA Disha Vakani No COMEBACK​: टीवी के कई शानदार शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2008 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक अलग ही जगह बनाई है. ये शो अपने यूनिक किरदारों और दिलचस्प कहानियों की वजह से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है. शो के मुख्य किरदारों में 'जेठालाल', 'तारक मेहता', 'आत्माराम तुकाराम भिड़े', 'बबीता अय्यर', 'टप्पू' के अलावा 'दयाबेन' का नाम सबसे ज्यादा फेमस है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसे दिशा वकानी ने निभाया है. हालांकि, 2018 में दिशा ने शो से ब्रेक लिया और तब से वे शो में वापस नहीं लौटी. शो के निर्माता असित मोदी ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वे दिशा वकानी को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब हाल ही में उन्होंने शो के फैंस को एक बड़ा झटका देते हुए खुलासा किया दिशा अब शो में वापसी नहीं करेंगी. असित ने कहा कि बदलती परिस्थितियों के चलते दिशा की वापसी में देरी होती रही है. इस खबर ने 'दयाबेन' के फैंस को भी एक बड़ा झटका दिया है.  



अब शो में नहीं लौटेंगी दिशा


उन्होंने बताया कि चुनाव, आईपीएल, विश्व कप और बारिश जैसे कारणों ने भी इस प्रोसेस को काफी इफेक्ट किया. असित मोदी ने 'दयाबेन' के किरदार की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, 'दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है, क्योंकि दर्शकों के साथ मुझे भी उनकी कमी महसूस होती है'. उन्होंने माना कि दिशा की पर्सनल लाइफ और उनके बच्चों की जिम्मेदारियां अब उनकी प्राथमिकता हैं. ये उनके शो में वापसी को मुश्किल बना रहा है. असित ने दिशा के साथ रिश्तों पर भी बात की. 


इंडस्ट्री की वो हीरोइन, जो छोटे से रोल से बन गई थी बड़ी स्टार, बीते साल की 3 बड़ी फिल्में; लेकिन नहीं मिला वो पुराना स्टारडम



कैसे थे असित और दिशा के रिश्ते?


उन्होंने बताया कि दिशा उनकी बहन जैसी हैं और उनके परिवार के साथ अब भी घनिष्ठ संबंध हैं. दिशा ने उन्हें राखी बांधी है और उनके पिता और भाई को भी वो अपने परिवार की तरह मानते हैं. उन्होंने कहा, 'हमने 17 साल तक एक साथ काम किया है और ये एक खास रिश्ता है'. आखिर में असित ने उम्मीद जताई कि शायद भविष्य में कोई चमत्कार हो और दिशा शो में वापसी करें. उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा संभव नहीं हुआ, तो उन्हें किसी नए चेहरे को 'दयाबेन' के किरदार के लिए लाना पड़ेगा.


 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.