Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेहता साहब के आने के बाद भी शो से गायब हैं जेठालाल, इस वजह से नजर नहीं आ रहे हैं Dilip Joshi
Dilip Joshi News: इधर हंगामा मचा है कि क्या कहीं जेठालाल भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने तो नहीं वाले. क्योंकि नए मेहता साहब आने के बाद भी दिलीप जोशी शो से नदारद हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों दिखाया गया है कि जेठालाल (Jethalal) को बेस्ट डीलर बनने के बाद अमेरिका जाने का मौका मिलता है यही वजह है कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) शो में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन दिनों वाकई दिलीप जोशी विदेश में वेकेशन मना रहे हैं. वो भी ऐसी वैसी जगह नहीं बल्कि यूएसए के कैलिफोर्निया में. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरों के जरिए अपने हॉलीडे की झलक दिखाई जिससे लोगों को उनके शो में नजर ना आने का असली कारण पता चला है.
वाकई अमेरिका में है जेठालाल
शो में भी ये ही बताया गया था जेठालाल अमेरिका में गया है और अब दिलीप जोशी ने लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो इस वक्त सिकोइया नेशनल पार्क में हैं. कैप्शन में दिलीप जोशी ने लिखा- सिकोइया ने सिखाया सबसे अच्छे से अपनी जड़ों का सम्मान करना.
तस्वीर में दिलीप जोशी शर्ट-पैंट पहने और सिर पर टोपी लगाए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जल्द से जल्द दिलीप जोशी से शो में आने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं.
जेठालाल के शो छोड़ने की उड़ी थी अफवाह
चूंकि पिछले एक-डेढ़ हफ्ते से दिलीप जोशी शो में नजर नहीं आ रहे हैं लिहाजा दर्शकों को लगने लगा था कि शायद अब दिलीप जोशी भी शो छोड़ने वाले हैं. नए तारक मेहता की एंट्री के बाद भी शो में जेठालाल का किरदार नजर नहीं आ रहा था जिससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि दिलीप जोशी भी इस शो को छोड़ने जा रहे हैं. इतना ही नहीं दर्शकों ने मेकर्स को चेतावनी भी दी थी कि चाहे कुछ भी हो जाए जेठालाल शो से नहीं जाने चाहिए. लेकिन दिलीप जोशी के तस्वीर शेयर करते ही ये साफ हो गया कि वो शो से क्यों दूर हैं. फिलहाल वो वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर