नई दिल्ली: कई बार एक छोटी सी चीज भी कितनी भारी पड़ जाती है इसका सबूत एक जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ हुई घटना है. इस टीवी एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर फोन नंबर शेयर हो गया, इसके बाद इस एक्ट्रेस को लगातार टॉर्चर किया जा रहा है. 


साइबर सेल में की शिकायत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं 'मैं तेरा यार हूं' (Tera Yaar Hoon Main) की एक्ट्रेस विभूति ठाकुर (Vibhhuti Thakur) हैं. हाल ही में ई टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया- 'रैंडम नंबर्स से मुझे कॉल्स और मैसेज आने शुरू हो गए थे. शुरू में मुझे लगा कि ये किसी तरह का मजाक होगा.' 


लोगों ने मांगना शुरू किया फेवर


इसके साथ ही विभूति ठाकुर (Vibhhuti Thakur) ने कहा- 'जब लोगों ने मुझसे सेक्सुशल फेवर मांगना शुरू कर दिया, तब मैं इमोशनली टूट गई. मुझे गहरा धक्का लगा क्योंकि मैंने अभी तक ऐसी स्थिति का सामना कभी नहीं किया था.' 


कॉलर ने किया खुलासा


एक्ट्रेस (Vibhhuti Thakur) ने कहा- 'मैंने एक कॉलर को कन्वेंस किया. उसने मुझे बताया कि मेरा नंबर किसी रैंडम इंस्टाग्राम अकाउंट से लीक हुआ था. जिसके पास मेरा नंबर था उसने सभी से मुझे कॉल करने और सेक्सुशल चैट करने के लिए पूछा था. यह बुलिंग ही है, जिसने मुझे इमोशनली परेशान करके रख दिया है.'


 



 


एक्ट्रेस ने की साइबर कंप्लेन


विभूति ठाकुर (Vibhhuti Thakur) ने कहा- 'इस भद्दे काम, गंदे मैसेज और कॉल्स जो मेरे पास आ रहे हैं...उस वजह से मैं इंस्टा पेज के खिलाफ शिकायत करुंगी. जिसने भी मेरा नंबर लीक किया है मुझे उम्मीद है कि साइबर पुलिस उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.' 


सोशल मीडिया पर भी छलका दर्द


विभूति ठाकुर (Vibhhuti Thakur) ने सोशल मीडिया पर भी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'मेरे साथ इमोशनली दुर्वव्यवहार हुआ है. लेकिन मैं एक मजबूत महिला हूं. कई बार भगवान आपको उन चीजों का सामना इसलिए करवाता है ताकि आप दूसरों के लिए लड़ सको. मैं उन सभी को शुक्रिया कहना चाहती हूं जो इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ रहे. मैं उन लोगों के लिए भी शुक्रगुजार हूं जो लगातार मुझे ऐसे मैसेज कर रहे हैं जिन्हें पढ़कर मुझे और हिम्मत मिल रही है. मुझे कानून पर पूरा यकीन है.' 


 


ये भी पढ़ें: लोगों की बातों से तंग आकर Anupama के वनराज शाह ने किया ऐसा पोस्ट, कह दी ये बात


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें