'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रोशन सोढ़ी के किरदार से मशहूर हुईं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अपनी पर्सनल जिंदगी में आए भूचाल के बारे में बताया है. उन्होंने बताया है कि छोटी बहन की तबीयत ठीक नहीं हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल वह वेंटिलेटर पर हैं. ऐसे में वह अपने गांव जा रही हैं. इस वक्त वह निजी जिंदगी में आए तूफान की वजह से काफी चिंता में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'ई-टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल पिछले डेढ़ साल से काफी दर्द में हैं. पहले उन्हें शो छोड़ना पड़ा. फिर मेकर्स पर लगाए आरोपों के चक्कर में कोर्ट-कचहरी का सामना करना पड़ा. अब काम न होने की वजह से भी वह काफी तनाव में हैं. ऐसी हालत में उनकी फैमिली से भी बुरी खबर सामने आ रही है.


फैमिली है दर्द में
उन्होंने कहा, 'मेरे भाई के गुजरने के बाद से मेरे घर की जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है. हम 7 बहनें हैं. मायके की तमाम जिम्मेदारी मेरे ही सिर है. जब असित मोदी वाला केस हुआ तो मुझे सबकुछ मैनेज करना बहुत मुश्किल भरा हो गया.'


जेनिफर मिस्त्री के पास नहीं है काम
काम न होने के दर्द पर बात करते हुए जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा कि उनके पास अभी काम नहीं है. पिछले कुछ समय से कोई ऑफर नहीं आया है. लेकिन उन्हें विश्वास है कि उनके लायक कोई किरदार होगा तो प्रोडक्शन हाउस उनसे जरूर संपर्क करेंगे.


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' होने वाला है ऑफ एयर? राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बंद करने का मिला है नोटिस!


 


क्या था जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का मामला
मालूम हो, मई 2023 में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शॉकिंग खुलासा किया था. उन्होंने असित मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और जतिन बजाज के ऊपर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. ये मामला कोर्ट भी पहुंचा था जहां उन्होंने अपने बकाया रकम न लौटाने का भी आरोप लगाया था. आखिरकार उन्हीं की कोर्ट में जीत हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि अभी तक उन्हें मेकर्स ने मुआवजा नहीं दिया है.