Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा ने फिर कसा असित मोदी पर तंज! बोले- समझ पाते तो उथली बातें नहीं करते
TMKOC: `तारक मेहता` सीरियल में शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने के बाद फिर से ऐसा पोस्ट किया है जिसे असित मोदी से जोड़कर देखा जा रहा है.
Shailesh Lodha on TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल कई साल से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस सीरियल में ना केवल शो की कहानी लोगों को पसंद आती है बल्कि शो के किरदार भी लोगों के पसंदीदा बन गए. लेकिन बीते दिनों शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद ये सीरियल चर्चा में बना हुआ है. शैलेश ने शो को छोड़ने को लेकर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन पोस्ट में ऐसी-ऐसी बात कही कि इशारा सीधा असित मोदी पर साधा. इसी ओर शैलेश लोढ़ा का नया पोस्ट फिर से इशारा कर रहा है.
पोस्ट में कसा असित मोदी पर तंज
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो छोड़ने के बाद सीधे तौर पर तो कभी कुछ नहीं किया लेकिन बीते कुछ दिनों से शैलेश ऐसे-ऐसे पोस्ट कर रहे हैं कि लोग उसे असित मोदी से जोड़कर देख रह हैं. लेटेस्ट पोस्ट में शैलेश लोढ़ा ने लिखा- 'इन दिनों कुछ उथले लोगों की बातें सुनता हूँ तो शबीना अदीब का ये शेर याद आता है...हालांकि शेरो शायरी और कविता ऐसे लोग समझ पाते तो उथली बातें करते ही नहीं. जो खानदानी रईस है वो, मिजाज नर्म रखते हैं अपना तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है.'
सचिन श्रॉफ निभा रहे शैलेश लोढ़ा का रोल
तारक मेहता सीरियल में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का किरदार टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ निभा रहे हैं. शो में सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) की एंट्री भी हो गई है. आपको बता दें, शैलेश लोढ़ा से पहले ये सीरियस दयाबेन के शो छोड़ने को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ था. यहां तक कि बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि शो में नई दयाबेन की एंट्री होने वाली है. हालांकि नई दयाबेन की एंट्री होगी या फिर नहीं ये तो वक्त ही बताएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर