Rubina Dilaik Post Pregnancy Transformation: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने मेहनत से अपना नाम कमाया है. यही कारण है कि आज फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में मां बनी रुबीना ने अपनी पोस्टपार्टम जर्नी से जुड़ी एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस पोस्ट में नजर आ रही फोटो को देख आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. एक्ट्रेस पहले जैसे बिल्कुल फिट दिखाई दे रही हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का राज. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल जीत लेगा रुबीना का पोस्ट प्रेगनेंसी ट्रांसफॉर्मेशन 
रुबीना दिलैक ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "जब मैंने कहा, मेरा शरीर मेरा मंदिर है तो लोग हंसे (लेकिन इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई). बस इस जागरूकता के कारण, मैं अपनी गर्भावस्था की इस जीवन परिवर्तनकारी यात्रा से परिवर्तित हो सकी." रुबिना ने आगे लिखा कि आपका शरीर ही आपको पृथ्वी पर आपके अंतिम दिन तक ले जाएगा, इसकी पूजा करें. 



पहले जैसी नजर आ रही हैं एक्ट्रेस 
प्रेगनेंसी के बाद यकीनन एक महिला को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन, रुबिना ने हर परेशानी को मात देकर दोबारा पहले ही तरह फिगल मेेंनटे कर लिया है. उन्होंने एक बिफोर और आफ्टर फोटो भी साझा कि है, जिसमें अभिनेत्री का बिफोर एंड आफ्टर लुक दिखाई दे रहा है. 


क्या है रुबीना की फिटनेस का सीक्रेट 
रुबिना ने पोस्ट में बताया है कि वो लगातार योगा, स्वीमिंग और एक्सरसाइज कर ही थीं. प्रेगनेंसी से पहले भी रुबीना की फिटनेस के फैंस बहुत पसंद करते हैं. कई बार एक्ट्रेस ने खुलकर बताया भी है कि वो लगातार योग फॉलो करने में विश्वास रखती हैं. 


2 बेटियों को दिया जन्म 
रुबीना ने अपनी बेटियों का नाम Edha और Jeeva रखा है. इन दोनों ही नामों का मतलब बहुत गहरा है. रुबीना का पूरा परिवार और दोस्त इस खुशी से झूम उठा था.